पणजी: गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित पाटकर ने मंगलवार को सरकार पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था लगातार बिगड़ रही है.
पाटकर ने कहा कि हिंसक घटनाओं की एक श्रृंखला और हाल ही में मापुसा में 30 किलोग्राम गांजा की जब्ती की गई. क्राइम ब्रांच ने 10 जून को मापुसा में दो व्यक्तियों से 40 लाख रुपये से अधिक मूल्य का गांजा जब्त किया.
एक बड़े ड्रग गिरोह की ओर इशारा
इस घटना को महज एक "मामूली तस्करी का मामला" बताते हुए पाटकर ने आरोप लगाया कि यह प्रशासनिक निष्क्रियता के कारण फल-फूल रहे एक बड़े ड्रग गिरोह की ओर इशारा करता है.
पाटकर ने कड़े शब्दों में प्रेस नोट जारी कर सवाल किया, "पणजी में हत्याओं से लेकर कर्चोरेम में तलवार से हमले, कलंगुट में हमले और पोंडा में अपहरण तक - गोवा अब सुरक्षित नहीं रह गया है. क्या यह अभी भी पर्यटन वाला राज्य है?"
कांग्रेस ने स्वतंत्र जांच की मांग की
कांग्रेस ने मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क की उच्च स्तरीय, स्वतंत्र जांच की मांग की, जिसमें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) जैसी केंद्रीय एजेंसियां शामिल हों.
पाटकर ने मुख्यमंत्री और गृह विभाग से सार्वजनिक जवाबदेही की भी मांग की तथा कार्रवाई करने में विफल रहे अधिकारियों को तत्काल निलंबित करने की मांग की.
कांग्रेस इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएगी
पाटकर ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को विधानसभा और सड़कों दोनों पर उठाएगी. पार्टी ने गोवा की जनता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि वह चुप नहीं बैठेगी क्योंकि सार्वजनिक सुरक्षा लगातार बिगड़ती जा रही है.