बॉलीवुड के फेमस विलेन की बेटी हद से ज्यादा हॉट, फिटनेस के मामले में दिशा पाटनी को दे रहीं टक्कर

    बॉलीवुड की दुनिया में सिर्फ हीरो और हीरोइन ही नहीं, बल्कि खलनायक भी अपनी दमदार मौजूदगी से दर्शकों के दिलों पर राज करते आए हैं.

    gavin-packard-daughter-erika-packard-bollywood-actress-news
    Image Source: Social Media

    Erika Packard: बॉलीवुड की दुनिया में सिर्फ हीरो और हीरोइन ही नहीं, बल्कि खलनायक भी अपनी दमदार मौजूदगी से दर्शकों के दिलों पर राज करते आए हैं. 80 और 90 के दशक में अगर किसी विदेशी चेहरे ने भारतीय फिल्मों में विलेन बनकर तहलका मचाया था, तो वह नाम गैविन पैकर्ड था. अपनी सॉलिड बॉडी, डैशिंग लुक और खतरनाक स्क्रीन प्रेजेंस के चलते गैविन पैकर्ड ने उस दौर में नेगेटिव रोल्स को नया आयाम दिया.

    अब, उनकी ही बेटी एरिका पैकर्ड उन्हीं के नक्शेकदम पर चलते हुए अपनी अलग पहचान बना रही हैं, हालांकि एक अलग अंदाज़ में! फिल्मों की दुनिया से थोड़ा हटकर, एरिका ने मॉडलिंग, फैशन और फिटनेस की दुनिया में जबरदस्त धमक बनाई है.

    ग्लैमर वर्ल्ड की ग्लैमरस गर्ल

    एरिका पैकर्ड सिर्फ एक स्टार किड नहीं, बल्कि एक स्टाइल आइकन बन चुकी हैं. वह एक प्रोफेशनल मॉडल, फैशन डिजाइनर और होस्ट हैं और उन्हें आपने खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 में बतौर कंटेस्टेंट भी देखा होगा.

    उनकी सोशल मीडिया मौजूदगी भी किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं. इंस्टाग्राम पर उनके बोल्ड फोटोशूट्स, जिम वर्कआउट और सिज़लिंग लुक्स आए दिन वायरल होते हैं. अपनी फिटनेस और स्टाइल से वह दिशा पाटनी जैसी हॉट एक्ट्रेसेज़ को भी कड़ी टक्कर देती हैं.

    फिटनेस DNA में है

    अपने पिता की तरह, एरिका को भी फिटनेस से खास लगाव है. सिक्स पैक एब्स और कसा हुआ शरीर, एरिका की मेहनत का नतीजा है. उनकी वर्कआउट वीडियोज़ और फिटनेस पोस्ट इस बात का सबूत हैं कि उन्होंने अपनी अलग पहचान खुद बनाई है.  उनमें ग्लैमर के साथ डिसिप्लिन भी है. 

    पर्सनल लाइफ भी रही है सुर्खियों में

    भले ही एरिका ने अभी तक बॉलीवुड में एक्टिंग डेब्यू नहीं किया हो, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा चर्चा में रही है. कभी उनका नाम रणबीर कपूर के साथ जुड़ा, तो कभी सिद्धांत कपूर (श्रद्धा कपूर के भाई) के साथ रिलेशन की ख़बरों ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचाई. हालांकि एरिका ने कभी इन अफवाहों पर खुलकर बात नहीं की, लेकिन उनका स्वैग और प्रेजेंस ही काफी है उन्हें लाइमलाइट में बनाए रखने के लिए.

    विलेन की बेटी, लेकिन रियल लाइफ की क्वीन

    गैविन पैकर्ड की बेटी एरिका पैकर्ड आज खुद को एक इंडिपेंडेंट, स्टाइलिश और फिटनेस फ्रीक वुमन के रूप में स्थापित कर चुकी हैं. चाहे वो रैंप वॉक हो, एड शूट्स हों या सोशल मीडिया का ग्लैमर, एरिका हर फ्रंट पर कनफिडेंस और ग्रेस के साथ आगे बढ़ रही हैं. एरिका की बॉलीवुड एंट्री कब होगी, ये तो वक्त बताएगा, लेकिन फिलहाल एरिका ने अपने अंदाज़ से यह साबित कर दिया है कि नाम और पहचान सिर्फ फिल्मी परदे पर ही नहीं, बल्कि असली ज़िंदगी में भी बनाई जा सकती है.

    ये भी पढ़ें- मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया की जीत पक्की! गौतम गंभीर इन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में दे सकते हैं मौका