'हमारी कंपनी के एंटी-ड्रोन सिस्टम ने देश की सुरक्षा की...' गौतम अडाणी ने की ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ

    अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने 24 जून को समूह की 33वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में देश की सुरक्षा, ऊर्जा आत्मनिर्भरता, और सामाजिक विकास से जुड़े कई रणनीतिक प्रोजेक्ट्स का खाका पेश किया.

    Gautam Adani praised Operation Sindoor
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- ANI

    नई दिल्ली: अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने 24 जून को समूह की 33वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में देश की सुरक्षा, ऊर्जा आत्मनिर्भरता, और सामाजिक विकास से जुड़े कई रणनीतिक प्रोजेक्ट्स का खाका पेश किया. उनका संदेश स्पष्ट था, “हम केवल कारोबार नहीं बना रहे, बल्कि भारत की भविष्य की बुनियाद रख रहे हैं.”

    रक्षा क्षेत्र में ‘मेड इन इंडिया’ एंटी-ड्रोन सिस्टम की भूमिका

    गौतम अडाणी ने खुलासा किया कि समूह की डिफेंस इकाई द्वारा विकसित एंटी-ड्रोन सिस्टम ने हालिया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय सेना और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की. उन्होंने कहा, “हम उन जगहों पर काम करते हैं जहां जोखिम अधिक होता है, वहीं भारत को हमारी सबसे ज्यादा जरूरत है.”

    2030 तक रिन्यूएबल एनर्जी में 50 GW का लक्ष्य

    अडाणी ग्रीन एनर्जी भारत में गुजरात के खवड़ा क्षेत्र में दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क विकसित कर रहा है, जो अंतरिक्ष से भी दिखाई देगा. समूह का लक्ष्य 2030 तक 50 गीगावाट ग्रीन एनर्जी क्षमता हासिल करना है. कंपनी की योजना थर्मल, सौर, पवन और पंप्ड हाइड्रो मिलाकर कुल 100 गीगावाट ऊर्जा उत्पादन की दिशा में अग्रसर है.

    अडाणी पावर और गैस: उत्पादन और वितरण में नया मुकाम

    • अडाणी पावर ने 100 अरब यूनिट बिजली उत्पादन कर नया कीर्तिमान बनाया, और 2030 तक 31 GW क्षमता प्राप्त करने की योजना है.
    • अडाणी टोटल गैस अब 10 लाख पीएनजी ग्राहकों को सेवा दे रही है और 22 राज्यों में 3,400 से अधिक ईवी चार्जिंग स्टेशन संचालित कर रही है.

    अडाणी पोर्ट्स: 450 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो हैंडलिंग

    अडाणी पोर्ट्स ने रिकॉर्ड 450 MMT कार्गो हैंडल करते हुए भारत के सप्लाई चेन इंफ्रास्ट्रक्चर में अपनी स्थिति और मजबूत की. कंपनी अब गति शक्ति मिशन के अनुरूप MSMEs और निर्यातकों के लिए लॉजिस्टिक बाधाएं कम कर रही है.

    एविएशन सेक्टर में नवी मुंबई एयरपोर्ट से बड़ी उम्मीदें

    अडाणी एयरपोर्ट्स ने वित्त वर्ष 2024-25 में 94 मिलियन यात्रियों को सेवा दी. नवी मुंबई हवाई अड्डे पर पहली टेस्ट फ्लाइट पूरी हो चुकी है. यह एयरपोर्ट 2025 के अंत तक चालू होगा, जिसकी शुरुआती क्षमता 2 करोड़ और फाइनल क्षमता 9 करोड़ यात्रियों की होगी— जो देश के कुल यात्री ट्रैफिक का 35% कवर करेगा.

    सीमेंट और निर्माण में नया मुकाम

    अडाणी सीमेंट ने होल्सिम इंडिया के अधिग्रहण के महज़ ढाई साल के भीतर 100 मिलियन टन सालाना उत्पादन क्षमता पार कर ली है. 2027-28 तक यह क्षमता 140 मिलियन टन तक पहुंचाने का लक्ष्य है.

    धारावी पुनर्विकास: 10 लाख लोगों को मिलेगा नया जीवन

    एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी धारावी को पुनर्विकसित करने की परियोजना प्रगति पर है. इसके तहत 10 लाख से अधिक लोगों को नए घर, स्कूल, अस्पताल और सार्वजनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.

    वित्तीय प्रदर्शन: राजस्व और मुनाफे में स्थिर वृद्धि

    • FY25 में समूह का कुल राजस्व ₹2,71,664 करोड़ रहा.
    • समायोजित EBITDA ₹89,806 करोड़ रहा.
    • नेट डेट-टू-EBITDA अनुपात 2.6x पर रहा, जो संतुलित ग्रोथ का संकेत देता है.

    सामाजिक निवेश: स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल पर फोकस

    गौतम अडाणी ने याद दिलाया कि उन्होंने अपने 60वें जन्मदिन पर ₹60,000 करोड़ का वादा किया था. इसके तहत:

    • अहमदाबाद और मुंबई में 1,000-बेड के आधुनिक अस्पताल बन रहे हैं.
    • मुंद्रा में ₹2,000 करोड़ की वर्ल्ड-क्लास स्किल यूनिवर्सिटी विकसित की जा रही है.

    महाकुंभ 2025 में अडाणी समूह ने लाखों श्रद्धालुओं को भोजन प्रदान किया, जिसमें 5,000 से अधिक वॉलंटियर्स शामिल हुए.

    ये भी पढ़ें- 'मोदी से सीखो, जिन्होंने देश...' पाकिस्तानी सांसद ने सदन में की भारतीय पीएम की तारीफ, देखें वीडियो