गौरव खन्ना बने Celebrity Masterchef के विनर, ट्रॉफी और जीती इतनी प्राइज मनी

    टीवी के मशहूर एक्टर गौरव खन्ना ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का खिताब अपने नाम कर लिया है. उन्होंने फाइनल में तेजस्वी प्रकाश और निक्की तंबोली को पछाड़कर यह जीत हासिल की. निक्की फर्स्ट रनर-अप रहीं, जबकि तेजस्वी सेकंड रनर-अप बनीं. शो के ग्रैंड फिनाले में गौरव ने अपनी कुकिंग स्किल्स का जलवा दिखाया.

    गौरव खन्ना बने Celebrity Masterchef के विनर, ट्रॉफी और जीती इतनी प्राइज मनी
    Image Source: Social Media

    टीवी के मशहूर एक्टर गौरव खन्ना ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का खिताब अपने नाम कर लिया है. उन्होंने फाइनल में तेजस्वी प्रकाश और निक्की तंबोली को पछाड़कर यह जीत हासिल की. निक्की फर्स्ट रनर-अप रहीं, जबकि तेजस्वी सेकंड रनर-अप बनीं. शो के ग्रैंड फिनाले में गौरव ने अपनी कुकिंग स्किल्स का जलवा दिखाया. उनकी बनाई डिश ने जज संजीव कपूर, रणवीर बरार, विकास खन्ना और होस्ट फराह खान का दिल जीत लिया. इस जीत के साथ ही उन्हें शानदार ट्रॉफी और पुरस्कार राशि भी मिली.

    फैंस ने मनाया जीत का जश्न

    गौरव की जीत की खबर सुनते ही उनके फैंस खुशी से झूम उठे. सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. फैंस ने उनकी कुकिंग स्किल्स की तारीफ करते हुए पोस्ट्स लिखे. शो के फाइनल में गौरव, तेजस्वी और निक्की के अलावा राजीव अदातिया और फैजल शेख भी टॉप 5 में शामिल थे. सभी ने अपनी-अपनी कुकिंग स्किल्स का बेहतरीन प्रदर्शन किया.


    जजों ने किया गौरव को विजेता घोषित

    फराह खान, संजीव कपूर और रणवीर बरार ने गौरव खन्ना को सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का विजेता घोषित किया. इस जीत के साथ ही गौरव ने 20 लाख रुपये की पुरस्कार राशि, एक शानदार ट्रॉफी और गोल्डन एप्रन जीता. गौरव के लिए यह जीत आसान नहीं थी. फाइनल में तेजस्वी प्रकाश ने उन्हें भारी टक्कर दी, लेकिन आखिरकार गौरव ने अपने हुनर से सबको इंप्रेस करते हुए खिताब अपने नाम किया.

    गौरव का सपना हुआ पूरा

    इस जीत से गौरव का सपना सच हो गया. उन्होंने पूरे सीजन में अपनी कुकिंग स्किल्स से सबका दिल जीता और आखिरकार विजेता बनकर दिखाया.
    फैंस ने जश्न मनाया. गौरव की जीत की खबर सुनते ही उनके फैंस खुशी से झूम उठे. सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. फैंस ने उनकी मेहनत और हुनर की तारीफ की.