Kedar Jadhav Joins BJP: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी केदार जाधव आज (8 अप्रैल) से राजनीति में कदम रख रहे हैं. वह आज दोपहर 3 बजे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होंगे. केदार जाधव महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता लेंगे.
बीजेपी में शामिल होने से पहले की मुलाकातें
बीजेपी में शामिल होने का ऐलान करने से पहले, केदार जाधव ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और रवींद्र चव्हाण से मुलाकात की थी. इसके बाद, उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता आशीष शेलार से भी मुलाकात की. इसी दौरान यह खबरें आईं थीं कि केदार जाधव बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
केदार जाधव का क्रिकेट करियर
केदार जाधव पुणे के रहने वाले हैं और उन्होंने भारत के लिए 73 एकदिवसीय मैच खेले हैं. हालांकि, टी-20 मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने सिर्फ 9 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उनका औसत 20.33 रहा और उन्होंने 122 रन बनाए. आईपीएल में केदार जाधव ने 2010 में अपनी शुरुआत की थी. वह अब तक 95 आईपीएल मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 81 पारियों में 1208 रन बनाए हैं. उनका सबसे अच्छा स्कोर 69 रन रहा है और उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए हैं. केदार जाधव विभिन्न आईपीएल टीमों का हिस्सा रहे हैं:
2011 में कोच्चि टस्कर्स केरल
राजनीति में कदम रखने वाले पहले क्रिकेटर नहीं हैं केदार जाधव
यह पहली बार नहीं है कि कोई क्रिकेटर राजनीति में कदम रख रहा है. इससे पहले, मोहम्मद अजहरुद्दीन और गौतम गंभीर जैसे क्रिकेटर भी राजनीति में सक्रिय हो चुके हैं. अब, केदार जाधव भी उनके नक्शेकदम पर चलते हुए बीजेपी जॉइन करेंगे.