WhatsApp से कैसे डाउनलोड करें Aadhaar Card? जान लीजिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस, घर बैठे हो जाएगा काम

हम आपको बताएंगे कि आप बिना UIDAI की वेबसाइट पर जाए, WhatsApp के जरिए अपना आधार कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं.

How to download Aadhaar Card using WhatsApp know step-by-step process
Meta AI

आधार कार्ड आजकल हर व्यक्ति के लिए एक आवश्यक दस्तावेज बन चुका है. सरकारी कामकाज से लेकर प्राइवेट क्षेत्र तक, आधार कार्ड की जरूरत हर जगह होती है. हालांकि, कई बार हमें आधार कार्ड की कॉपी की आवश्यकता होती है, लेकिन पास में वह नहीं होती. ऐसे में कई बार काम रुक जाते हैं और परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. हम आपको बताएंगे कि आप बिना UIDAI की वेबसाइट पर जाए, WhatsApp के जरिए अपना आधार कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं.

अगर आप भी अपने आधार कार्ड को तुरंत और बिना किसी परेशानी के डाउनलोड करना चाहते हैं, तो सरकार की तरफ से एक शानदार सर्विस उपलब्ध कराई गई है. MyGov हेल्पडेस्क चैटबॉट का उपयोग करके आप WhatsApp पर आसानी से अपना आधार कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. यह सेवा डिजिलॉकर से लिंक की गई है, जिससे आपको सुरक्षित तरीके से पासवर्ड-प्रोटेक्टेड PDF वर्जन मिल जाता है.

AADHAAR CARD Download on WhatsApp

  • फोन में MyGov हेल्पडेस्क का ऑफिशियल WhatsApp नंबर 91-9013151515 को सेव कीजिए.
  • नंबर को सेव करने के बाद WhatsApp ओपन करें और इस नंबर पर ‘Hi’ या ‘नमस्ते’ लिखकर भेजें.
  • चैटबॉट की ओर से रिप्लाई आने पर DigiLocker Services ऑप्शन को चुनिए.
  • अगर DigiLocker अकाउंट नहीं है, तो DigiLocker वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल कर अकाउंट बनाएं.ध्यान दें कि अकाउंट आपके आधार से लिंक होना चाहिए.
  • अगर आपका डिजिलॉकर पर अकाउंट है तो 12 डिजिट का आधार नंबर डालकर भेजें.
  • आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP रिसीव होगा. वेरिफिकेशन के लिए OTP डालें.
  • ओटीपी वेरिफाई होने के बाद, DigiLocker में अगर आपका आधार पहले से सेव है तो आपको डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट में आधार दिखेगा. आधार के लिए जो नंबर दिख रहा हो, उस नंबर को लिखकर भेज दें.
  • आधार WhatsApp पर तुरंत PDF फॉर्मेट में रिसीव हो जाएगा.

ध्यान दें: व्हाट्सऐप से आधार को डाउनलोड का तरीका उन लोगों के ही काम आएगा जिन्होंने पहले से डिजिलॉकर में आधार कार्ड को सेव किया होगा.

ये भी पढ़ें: अगले महीने लॉन्च होगा Google Pixel 10a, नए कलर ऑप्शन और धांसू फीचर्स के साथ मचाएगा धमाल, जानें डिटेल