प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जॉर्डन यात्रा के दौरान एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में व्यक्तिगत गर्मजोशी की मिसाल पेश कर दी. जॉर्डन के क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय ने प्रधानमंत्री मोदी को औपचारिक प्रोटोकॉल से हटकर खुद कार चलाकर जॉर्डन म्यूजियम तक पहुंचाया. इस दौरान प्रधानमंत्री कार की अगली सीट पर बैठे नजर आए.
यह पल न सिर्फ शाही मेहमाननवाजी का प्रतीक बना, बल्कि भारत और जॉर्डन के रिश्तों में भरोसे और आपसी सम्मान की झलक भी दिखी.