First ATM In Train: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक अनोखी शुरुआत की है. अब आप ट्रेन में सफर के दौरान भी आसानी से कैश निकाल सकेंगे. जी हां, रेलवे ने देश की पहली ऑनबोर्ड एटीएम (ATM) सेवा का सफल परीक्षण कर लिया है. यह सेवा मुंबई से मनमाड के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस में शुरू की गई है. अब इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री चलती ट्रेन में ही एटीएम से पैसा निकाल सकेंगे.
रेल मंत्री ने दी जानकारी
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "पहली बार, ट्रेन में एटीएम सुविधा." इस वीडियो में ट्रेन के अंदर एटीएम को लगाने और उसके सफल परीक्षण को दिखाया गया है.
एटीएम कहां लगाया गया है?
यह एटीएम ट्रेन के कोच के पिछले हिस्से में एक छोटे से केबिन में लगाया गया है. यह वही जगह है जहां पहले अस्थायी पैंट्री (खाने-पीने का सामान रखने की जगह) हुआ करती थी. इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है. एटीएम को रबर पैड और बोल्ट के साथ मजबूती से लगाया गया है ताकि ट्रेन की गति से कोई कंपन न हो. केबिन में शटर वाला दरवाजा लगाया गया है, जिससे सुरक्षा बनी रहे और यात्रियों को आसानी से पहुंच मिल सके. दो फायर एक्सटीन्गुइशर भी लगाए गए हैं ताकि किसी आपात स्थिति में तुरंत इस्तेमाल किया जा सके.
किस बैंक ने लगाया एटीएम?
इस एटीएम को एक निजी बैंक ने स्थापित किया है. यह एटीएम, ट्रेन के एयर कंडीशन्ड चेयर कार कोच में लगाया गया है. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, इस सुविधा के लिए मनमाड रेलवे वर्कशॉप में कोच में ज़रूरी बदलाव किए गए.
पंचवटी एक्सप्रेस क्यों चुनी गई?
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने बताया कि पंचवटी एक्सप्रेस में यह एटीएम प्रयोग के तौर पर लगाया गया है. पंचवटी एक्सप्रेस एक दैनिक ट्रेन है जो छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT), मुंबई से मनमाड जंक्शन के बीच चलती है. यह ट्रेन एक तरफ की यात्रा लगभग 4 घंटे 35 मिनट में पूरी करती है. इस ट्रेन की समय सारिणी बहुत ही सुविधाजनक है, इसलिए यह इंटरसिटी यानी शहरों के बीच यात्रा करने वालों के बीच बहुत लोकप्रिय है.
आने वाले समय में और ट्रेनों में विस्तार संभव
अगर यह प्रयोग सफल रहता है और यात्रियों को पसंद आता है, तो भविष्य में देश की और ट्रेनों में भी एटीएम लगाए जा सकते हैं. रेलवे का यह कदम खास तौर पर उन यात्रियों के लिए फायदेमंद होगा जो सफर के दौरान कैश की जरूरत महसूस करते हैं और स्टेशन पर रुकने का समय कम होता है.