पुतिन-ट्रंप की मुलाकात का वो स्क्रेट हो गया लीक! होटल से बिना खाए निकलने की आ गई नौबत; जानें क्यों

    अलास्का में शनिवार को हुई अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बैठक से जुड़ी कई संवेदनशील जानकारियां लीक हो गई हैं. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक से पहले ही सीक्रेट दस्तावेज़ होटल के प्रिंटर पर छोड़ दिए गए थे.

    Donald Trump and Putin Meeting in alaska know what america president gift secret leak
    Image Source: Social Media

    अलास्का में शनिवार को हुई अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बैठक से जुड़ी कई संवेदनशील जानकारियां लीक हो गई हैं. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक से पहले ही सीक्रेट दस्तावेज़ होटल के प्रिंटर पर छोड़ दिए गए थे, जिनमें न केवल मीटिंग से जुड़ी रणनीतियाँ बल्कि लंच मेन्यू और बैठक के हर छोटे विवरण का जिक्र था.

    रिपोर्ट के अनुसार, फोर स्टार होटल कैप्टेन कुक के प्रिंटर पर ये दस्तावेज़ पाए गए. इनमें ट्रंप और पुतिन के लंच का मेन्यू भी शामिल था. दस्तावेज़ में लिखा था कि दोनों नेताओं को मीट के टुकड़ों के साथ ब्रैंडी, पिपरकॉर्न सॉस और सलाद परोसा जाएगा. 

    होटल प्रिंटर पर छोड़े गए दस्तावेज़

    इसके अलावा आलू की मलाईदार डिश, भुनी हुई शतावरी और रूस के आर्कटिक सागर में पाई जाने वाली विशेष मछली भी मेन्यू में शामिल थी. हालांकि चर्चा के बाद दोनों नेताओं ने लंच नहीं किया और अपने-अपने रास्ते चले गए.दस्तावेज़ में बोर्डरूम की टेबल सेटिंग और दोनों राष्ट्रपतियों के साथ बैठे अन्य सहयोगियों की सीटिंग अरेंजमेंट भी शामिल थी. इसके अलावा यह भी स्पष्ट किया गया था कि चर्चा के दौरान कौन-कौन मौजूद रहेगा.

    अजीब और हंसाने वाले निर्देश

    कुछ दस्तावेज़ों में अमेरिकी अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए थे कि वे पुतिन को ‘Poo Tihn’ कहकर संबोधित करें. इसके अलावा बताया गया कि ट्रंप पुतिन को बाज के आकार वाला मोमेंटो तोहफे में देंगे. हालांकि, इस तोहफे के वास्तव में दिए जाने की पुष्टि नहीं हो पाई है. दस्तावेज़ों में अधिकारियों के व्यक्तिगत नंबर भी दर्ज थे, जिन्हें पूरे कार्यक्रम के प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई थी.

    यूक्रेन और अमेरिका की कूटनीतिक तैयारी

    बैठक के कुछ ही घंटों बाद, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने घोषणा की कि वह सोमवार को वाशिंगटन में ट्रंप से मुलाकात करेंगे. ट्रंप ने पुतिन से मुलाकात के बाद कहा कि युद्ध को समाप्त करने का सबसे सही तरीका केवल युद्धविराम नहीं, बल्कि समग्र शांति समझौता है. जेलेंस्की ने बताया कि अलास्का में ट्रंप के साथ उनकी बातचीत ‘लंबी और सार्थक’ रही. उन्होंने ट्रंप का धन्यवाद करते हुए कहा कि सोमवार को वाशिंगटन में वे व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे और हत्या और युद्ध को समाप्त करने पर चर्चा करेंगे.

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को पनडुब्बी, ईरान को मिसाइल...करना क्या चाहता है ड्रैगन, भारत के लिए टेंशन?