पाकिस्तान में "धुरंधर" बैन, लेकिन फिल्म के गाने के दीवाने हुए बिलावल भुट्टो; झूमते हुए वीडियो वायरल

    Bilawal Bhutto FA9LA Viral Video: कहा जाता है कि संगीत सीमाओं का मोहताज नहीं होता, और पाकिस्तान में हाल ही में सामने आया एक वीडियो इस बात की तस्दीक करता है. भारत में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल करने वाली रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर भले ही पाकिस्तान और कुछ खाड़ी देशों में प्रतिबंधित हो, लेकिन इसके गाने ने पड़ोसी देश के सियासी और वीआईपी माहौल में अपनी जगह बना ली है.

    Dhurandhar banned in Pakistan Bilawal Bhutto crazy songs FA9LA video goes viral
    Image Source: Social Media

    Bilawal Bhutto FA9LA Viral Video: कहा जाता है कि संगीत सीमाओं का मोहताज नहीं होता, और पाकिस्तान में हाल ही में सामने आया एक वीडियो इस बात की तस्दीक करता है. भारत में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल करने वाली रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर भले ही पाकिस्तान और कुछ खाड़ी देशों में प्रतिबंधित हो, लेकिन इसके गाने ने पड़ोसी देश के सियासी और वीआईपी माहौल में अपनी जगह बना ली है.

    सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी एक कार्यक्रम में मंच पर मौजूद नजर आते हैं. वह मेहमानों का स्वागत कर रहे हैं, जबकि बैकग्राउंड में फिल्म धुरंधर का लोकप्रिय गाना ‘FA9LA’ पूरे जोश के साथ बजता सुनाई दे रहा है. यह गाना अभिनेता अक्षय खन्ना पर फिल्माया गया है और भारत में पहले ही दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय हो चुका है.

    बैन और विरोध के बीच उठा सवाल

    इस वीडियो को देखकर इंटरनेट यूजर्स हैरान हैं. जिस फिल्म को पाकिस्तान में कथित तौर पर देश-विरोधी बताकर बैन किया गया है, उसी फिल्म का गाना एक बड़े राजनीतिक नेता की मौजूदगी वाले कार्यक्रम में बजाया जाना कई सवाल खड़े कर रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इसे दोहरे रवैये से जोड़कर देख रहे हैं और कह रहे हैं कि विरोध सिर्फ बयानबाजी तक सीमित है, जबकि संगीत और सिनेमा का असर ज़मीनी स्तर पर साफ दिखाई दे रहा है.

    अदालत में विरोध, मंच पर वही धुन

    दिलचस्प बात यह है कि बिलावल भुट्टो की पार्टी, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी, कराची की एक अदालत में फिल्म धुरंधर के खिलाफ कानूनी कदम उठाने की कोशिश कर रही है. पार्टी का आरोप है कि फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की तस्वीरों का गलत संदर्भ में इस्तेमाल किया गया है और इसी आधार पर मेकर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की गई है.

    लेकिन इसी पार्टी से जुड़े एक कार्यक्रम में उसी फिल्म का गाना बजना लोगों को चौंका रहा है. वायरल क्लिप देखकर कई लोग यह कहने से नहीं चूक रहे कि फिल्म का विरोध कागजों और अदालतों तक सिमटकर रह गया है, जबकि आम लोग और यहां तक कि राजनीतिक कार्यक्रम भी इसके संगीत से खुद को अलग नहीं रख पा रहे.

    पाकिस्तानी अवाम और बॉलीवुड का असर

    वीडियो के सामने आने के बाद यह बहस भी तेज हो गई है कि चाहे आधिकारिक स्तर पर प्रतिबंध हो, लेकिन बॉलीवुड फिल्मों और उनके गानों की लोकप्रियता पाकिस्तान में अब भी बनी हुई है. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि धुनों और बीट्स के आगे सियासत भी कई बार बेबस नजर आती है.

    बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का दबदबा

    आदित्य धर के निर्देशन में बनी धुरंधर भारत में जबरदस्त व्यावसायिक सफलता साबित हुई है. फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, सारा अर्जुन, राकेश बेदी और अन्य कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने भारत में 435 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है और यह साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शुमार हो चुकी है.

    विरोध के बीच बढ़ती लोकप्रियता

    जहां एक ओर पाकिस्तान में फिल्म को लेकर राजनीतिक और कानूनी विवाद जारी है, वहीं दूसरी ओर उसका संगीत वहां की महफिलों में बजता सुनाई देना यह दिखाता है कि कला और मनोरंजन का प्रभाव सीमाओं और प्रतिबंधों से कहीं आगे तक जाता है. धुरंधर का यह वायरल गाना इस बात की मिसाल बन गया है कि सिनेमा की लोकप्रियता को पूरी तरह रोका जाना आसान नहीं होता.

    यह भी पढ़ें- भारत और ओमान के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर हुआ हस्ताक्षर, जानें इसके मायने