Delhi Weather: महीने की शुरुआत झमाझम बारिश के साथ, जानें कैसा रहेगा अगले पांच दिनों तक राजधानी का हाल

    Delhi Weather Report: दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून ने इस हफ्ते पूरी रफ्तार पकड़ ली है. बुधवार से शुरू हुई झमाझम बारिश का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा और मौसम को तो राहत मिल गई, लेकिन आम लोगों की जिंदगी की रफ्तार थम गई.

    Delhi Weather august started with heavy rain know condition of next five days
    Image Source: ANI/ File

    Delhi Weather Report: दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून ने इस हफ्ते पूरी रफ्तार पकड़ ली है. बुधवार से शुरू हुई झमाझम बारिश का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा और मौसम को तो राहत मिल गई, लेकिन आम लोगों की जिंदगी की रफ्तार थम गई. एक ओर जहां ठंडी हवाएं और बादलों की गड़गड़ाहट ने मौसम को खुशनुमा बना दिया, वहीं दूसरी ओर जलभराव और ट्रैफिक जाम ने लोगों को खासा परेशान किया.

    सुबह-सुबह स्कूल-कॉलेज और दफ्तर निकलने वालों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा, क्योंकि कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गईं और वाहन रेंगते नजर आए.

    कहां कितनी बारिश?

    मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई:

    सफदरजंग: 39.1 मिमी

    पालम: 79 मिमी

    नजफगढ़: 61 मिमी

    आया नगर: 51.1 मिमी

    रिज: 34.4 मिमी

    राजघाट: 9.8 मिमी

    लोधी रोड: 9.3 मिमी

    पूसा: 9 मिमी

    अधिकतम तापमान 29.9°C (सामान्य से 4.5°C कम)
    न्यूनतम तापमान 24.7°C (सामान्य से 2.4°C कम)
    नमी का स्तर 98 से 100 फीसदी के बीच

    कब तक चलेगा बारिश का ये सिलसिला?

    मौसम विभाग का अनुमान है कि तीन अगस्त तक बारिश का यह दौर जारी रह सकता है. शनिवार से बुधवार तक गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.

    आगामी दिनों का तापमान अनुमान:

    शनिवार: 34–36°C / 24–26°C

    रविवार: 33–35°C / 24–26°C

    सोमवार: 34–36°C / 23–25°C

    मंगलवार: 33–35°C / 23–25°C

    बुधवार: 32–34°C / 23–25°C

    जुलाई में सामान्य से ज्यादा दिन भीगे दिल्ली वाले

    इस साल जुलाई में दिल्ली में औसत से अधिक बारिश के दिन दर्ज किए गए हैं, हालांकि कुल बारिश की मात्रा उतनी प्रभावशाली नहीं रही. अब तक 259.3 मिमी बारिश, जो औसत (209.7 मिमी) से 24% अधिक रही.  1 जून से अब तक कुल 337.2 मिमी बारिश हुई. 

    जुलाई में 14 दिन बारिश

    पूरे महीने में 23 दिन बारिश के रिकॉर्ड, यानी हर दूसरे दिन बारिश

    इतिहास में स्थान

    1901 से अब तक जुलाई में 22वां सबसे अधिक बारिश वाला महीना (दिनों की संख्या के आधार पर) रहा.  हालांकि मात्रा के लिहाज से 150.5 मिमी बारिश के साथ 69वें स्थान पर है. 

    एलपीए की तुलना में क्या कहता है आंकड़ा?

    1971–2020 के एलपीए के अनुसार जुलाई में बारिश की मात्रा 14% कम रही. बारिश के दिन 19% ज्यादा, यानी 3.7 दिन अधिक रहा.  पुराने रिकॉर्ड (1901–1950) से तुलना करें तो बारिश के दिन 26.2% अधिक रहे.

    ये भी पढ़ें-