दिल्लीवासियों को अप्रैल में जून की याद आई, 40 डिग्री से हुआ हाल बेहाल

    अप्रैल महीना शुरू होते ही दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. बुधवार को दिल्ली में तीसरे दिन भी लू चली, और लोगों को दिन और रात दोनों में ही गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है.

    दिल्लीवासियों को अप्रैल में जून की याद आई, 40 डिग्री से हुआ हाल बेहाल
    Image Source: ANI

    अप्रैल महीना शुरू होते ही दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. बुधवार को दिल्ली में तीसरे दिन भी लू चली, और लोगों को दिन और रात दोनों में ही गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है.

    दिल्ली में तापमान की स्थिति

    मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के पांच निगरानी केंद्रों में से चार पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर था. एक केंद्र पर तापमान करीब 40 डिग्री रहा. यह तापमान सामान्य से 5.4 डिग्री अधिक था.

    सफदरजंग में अधिकतम तापमान: 40.5 डिग्री सेल्सियस
    आयनगर में अधिकतम तापमान: 40.9 डिग्री सेल्सियस
    पालम में अधिकतम तापमान: 40.3 डिग्री सेल्सियस
    रिज में अधिकतम तापमान: 40.2 डिग्री सेल्सियस
    लोधी रोड में अधिकतम तापमान: 39.7 डिग्री सेल्सियस

    गर्मी की लहर का कारण

    मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सोमवार से दिल्ली में गर्मी की लहर शुरू हो गई थी. यह पहली बार है जब इस सीजन में लू चली. लगातार तीसरे दिन दिल्ली में लू चल रही है, और तापमान सामान्य से 5.6 डिग्री अधिक है.

    सालों बाद आई इतनी गर्मी

    अगर पिछले तीन सालों के आंकड़े देखें, तो यह पहली बार हुआ है जब अप्रैल के शुरू में ही दिल्ली का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा. यह स्थिति सामान्य से 5.6 डिग्री अधिक थी, जोकि लू चलने की चेतावनी का कारण है. मौसम विभाग ने बताया कि जब तापमान 40 डिग्री पार कर जाता है और सामान्य से 5.5 डिग्री अधिक होता है, तो लू चलने की घोषणा की जाती है.

    दिन और रात में गर्मी का असर

    गर्मी का असर दिन के साथ बढ़ता जा रहा है. सुबह 10 बजे के बाद बाहर निकलने पर लोगों को पसीने की परेशानी हो रही है. दोपहर 12 बजे तक स्थिति और भी खराब हो जाती है. दिन ढलने तक यह स्थिति बनी रहती है.

    रातों में भी गर्मी

    इस समय, न केवल दिन में बल्कि रात के समय भी तापमान बढ़ रहा है. इससे लोगों को सोने में परेशानी हो रही है. कूलर या एसी के बिना सोना मुश्किल हो गया है. दिल्ली में इस समय गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है और अगले कुछ दिनों में यह स्थिति और भी बिगड़ सकती है. लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है, खासकर लू से बचने के लिए.