आज के डिजिटल दौर में करियर ग्रोथ की कहानियां तो कई होती हैं, लेकिन दिल्ली के एक युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने जो उपलब्धि हासिल की है, उसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.
एक साल में 5.5 लाख से 45 लाख तक का सफर
दिल्ली के एक टेक प्रोफेशनल, देवेश, ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के ज़रिए दावा किया है कि उन्हें एक साल के अंदर 45 लाख रुपये सालाना CTC का जॉब ऑफर मिला है. खास बात ये है कि उन्होंने करियर की शुरुआत IBM जैसी प्रतिष्ठित कंपनी से की थी, जहां उन्हें सिर्फ 5.5 लाख रुपये सालाना का पैकेज मिल रहा था. देवेश के इस दावे ने सोशल मीडिया पर बड़ी चर्चा छेड़ दी है. कई यूजर्स को यह आंकड़ा चौंकाने वाला लगा कि सिर्फ एक साल में उनकी सैलरी में लगभग 40 लाख रुपये की छलांग कैसे लग गई.
लोगों को नहीं हो रहा यकीन
देवेश की इस उपलब्धि पर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं. कुछ लोग उनकी सफलता से प्रेरित हुए और बधाई दी. वहीं कुछ ने इसपर सवाल उठाए कि बिना किसी "जुगाड़" या रेफरेंस के इतना बड़ा ऑफर मिलना क्या संभव है? कई यूजर्स ने उनसे सीक्रेट टिप्स भी मांगे कि कैसे उन्होंने इतनी बड़ी छलांग लगाई.
देवेश की सलाह अनुभव को पैसों से ऊपर रखें
देवेश ने अपनी वायरल पोस्ट में न सिर्फ इस ऑफर की जानकारी दी बल्कि नए प्रोफेशनल्स के लिए एक अहम संदेश भी दिया. उनका कहना है, “करियर की शुरुआत में पैसे की जगह एक्सपीरियंस को वरीयता दें. जब आप अपने स्किल्स और अनुभव को निखारते हैं, तब मौका खुद-ब-खुद दस्तक देता है.” उन्होंने यह भी कहा कि वे मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं, और उनके लिए यह जॉब ऑफर किसी सपने से कम नहीं है.
क्या है इसका संकेत?
देवेश की कहानी एक उदाहरण है कि सही स्किल्स, मेहनत और फोकस के साथ करियर में कितनी तेज़ ग्रोथ संभव है. टेक इंडस्ट्री में सही दिशा में आगे बढ़ते हुए, एक साल में भी ज़बरदस्त प्रगति की जा सकती है. बशर्ते आप अपने क्षेत्र में खुद को साबित कर पाएं.