सुगम होगी दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ से भी मिलेगी राहत; CM रेखा गुप्ता ने उठाए ये कदम

    दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने शहर की सुरक्षा के लिए  बड़ा अभियान शुरू किया है. इसी के साथ-साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राजधानी में सुरक्षा, भीड़भाड़ वाले इलाकों और आश्रय गृहों की हालत सुधारने के लिए एक बड़ा अभियान शुरू करने का आदेश दिया है.  

    सुगम होगी दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ से भी मिलेगी राहत; CM रेखा गुप्ता ने उठाए ये कदम
    Image Source: ANI

    दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने शहर की सुरक्षा के लिए  बड़ा अभियान शुरू किया है. इसी के साथ-साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राजधानी में सुरक्षा, भीड़भाड़ वाले इलाकों और आश्रय गृहों की हालत सुधारने के लिए एक बड़ा अभियान शुरू करने का आदेश दिया है.  इस काम में महिलाओं की सुरक्षा को सबसे ऊपर रखा गया है. 

    4,000 अंधेरे इलाकों में रोशनी लगाने के आदेश

    मुख्यमंत्री ने एक बैठक में आदेश दिया कि दिल्ली के 4,000 अंधेरे और असुरक्षित जगहों पर तुरंत लाइट लगाई जाए. ये वहीं जगहें हैं जिन्हें महिलाओं के लिए काफी असुरक्षित मानी जाता हैं. इन क्षेत्रों की सफाई और रोशनी का काम तेजी से चल रहा है. कमजोर मोबाइल नेटवर्क वाले 129 इलाकों की पहचान सरकार ने दिल्ली के 129 ऐसे मोबाइल डार्क स्पॉट्स की पहचान की है, जहां नेटवर्क कमजोर या बिल्कुल नहीं है. सीएम ने टेलिकॉम कंपनियों को इन जगहों पर नेटवर्क सुधारने के निर्देश दिए हैं. ताकि आपातकाल में लोग आसानी से मदद मांग सकें. 

    ट्रैफिक जाम कम करने का ये प्लान 

    233 ट्रैफिक जाम वाले पॉइंट्स की पहचान, जून तक समाधान का लक्ष्य रखा गया है. दिल्ली में 233 ट्रैफिक जाम वाले पॉइंट्स चिन्हित किए गए हैं. इनमें से 123 पॉइंट्स हैं जो PWD के अधीन हैं. अब तक 41 जगहों पर जाम की समस्या दूर कर दी गई है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि जून तक सभी जाम की समस्या हल कर ली जाए. 

    यह भी पढ़े: दिल्ली के पश्चिम विहार में सनसनीखेज वारदात, प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूना; दिनदहाड़े हुई ताबड़तोड़ फायरिंग

    जनसंवाद से जुड़ी जनता की बात

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हाल ही में जनसंवाद कार्यक्रम किया, जिसमें उन्होंने दिल्लीवासियों से सीधा संवाद किया. उन्होंने कहा, "जनसंवाद, जनसेवा की पहली सीढ़ी है. हर सुझाव और शिकायत का होगा समाधान. सीएम ने कहा कि जनता से मिले हर सुझाव और शिकायत बहुत कीमती हैं. सभी अधिकारियों को कहा गया है कि इनका समय पर समाधान किया जाए. 

    दिल्ली को बनाना है सबका शहर

    रेखा गुप्ता ने कहा कि हमारा मकसद सिर्फ फैसले लेना नहीं, बल्कि हर दिल्लीवासी को नीति और विकास में भागीदार बनाना है.  जनता की भागीदारी से ही अच्छा और मजबूत शासन बनता है। हम सब मिलकर एक सशक्त और समावेशी दिल्ली बनाएंगे.