Bulldozer Action in Delhi: Ashok Vihar में चला DDA का बुलडोजर, मचा हड़कंप!

    DDAs bulldozer ran in Ashok Vihar Delhi

    दिल्ली में अशोक विहार के जेलरवाला बाग में आज (सोमवार) दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की तरफ से झुग्गियों को गिराया जा रहा है.  इससे पहले भी इसी जगह पर अभियान चलाया गया था, जिन लोगों की झुग्गियां गिराई गई हैं, उन्हें डीडीए ने अपार्टमेंट में पक्के घर भी मुहैया कराए हैं.