स्मृति मंधाना की नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश! क्रिकेट के अलावा यहां से होती है असली कमाई

    जब भारतीय महिला क्रिकेट की बात होती है, तो कुछ नाम अपने आप दिल में जगह बना लेते हैं और उनमें से एक नाम स्मृति मंधाना का है, मैदान पर उनकी बल्लेबाज़ी जितनी खूबसूरत होती है, उतनी ही सादगी उनके व्यक्तित्व में झलकती है.

    cricketer-smriti-mandhana-nett-worth-unknown-facts
    Image Source: Instagram

    Smriti Mandhana Nett worth: जब भारतीय महिला क्रिकेट की बात होती है, तो कुछ नाम अपने आप दिल में जगह बना लेते हैं और उनमें से एक नाम स्मृति मंधाना का है, मैदान पर उनकी बल्लेबाज़ी जितनी खूबसूरत होती है, उतनी ही सादगी उनके व्यक्तित्व में झलकती है. आज, 18 जुलाई, को ये स्टार खिलाड़ी अपना 28वां जन्मदिन इंग्लैंड में मना रही हैं और दुनियाभर के फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाओं से नवाज़ रहे हैं. स्मृति मंधाना सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं, बल्कि लाखों लड़कियों के लिए रोल मॉडल हैं, जिन्होंने यह साबित किया कि सपने सिर्फ देखे नहीं जाते, बल्कि मेहनत से उन्हें जीता भी जाता है. उन्होंने बहुत कम उम्र में वो मुकाम हासिल किया है, जिसकी लोग उम्रभर कोशिश करते हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बता रहे हैं कि उनकी कितनी नेटवर्थ है, उनकी कमाई के सोर्सेस क्या हैं, और कैसे उन्होंने खेल और ब्रांड वर्ल्ड में अपनी जगह बनाई.

    क्रिकेट में सफर और कप्तानी का अनुभव

    स्मृति मंधाना अब तक भारत के लिए 263 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं, जिसमें 7 टेस्ट, 103 वनडे और 153 टी20 शामिल हैं. उनकी शानदार परफॉर्मेंस और रणनीतिक सोच ने उन्हें टीम इंडिया की उप-कप्तान बना दिया है, और वो पहले ही कई मौकों पर भारतीय टीम की कप्तानी भी कर चुकी हैं. साथ ही, उन्होंने डब्ल्यूपीएल 2024 में RCB को चैंपियन भी बनाया.

    स्मृति मंधाना की नेटवर्थ और कमाई के स्रोत

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति मंधाना की नेटवर्थ लगभग 32-33 करोड़ रुपये है. उनकी सालाना कमाई करीब 5 से 6 करोड़ रुपये मानी जाती है.

    आय के मुख्य स्रोत:

    BCCI कॉन्ट्रैक्ट: A ग्रेड में शामिल हैं- सालाना 50 लाख रुपये

    मैच फीस:

    टेस्ट: ₹15 लाख

    वनडे: ₹6 लाख

    टी20: ₹3 लाख

    WPL कॉन्ट्रैक्ट (RCB): ₹3.40 करोड़

    ब्रांड एंडोर्समेंट: Nike, Puma, Bournvita, Dabur और कई हेल्थ/फूड ब्रांड्स

    स्मृति की लोकप्रियता सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं

    स्मृति की फैन फॉलोइंग सिर्फ स्टेडियम तक सीमित नहीं है, वो सोशल मीडिया पर भी युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं. उनकी स्टाइल, ग्रेस और खेल भावना उन्हें आज के दौर की सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली महिला एथलीट्स में से एक बनाते हैं.

    ये भी पढ़ें- TMC का ‘गुंडा टैक्स’ बंगाल में रोक रहा निवेश... दुर्गापुर में पीएम मोदी ने ममता पर साधा निशाना