IPL 2026 ऑक्शन में इस पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी की भी एंट्री, डेब्यू मैच में बनाया था ये रिकॉर्ड

    IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 की तैयारी अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है. बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर खिलाड़ियों की अंतिम सूची जारी कर दी है और 16 दिसंबर 2025 को अबू धाबी में होने जा रही नीलामी पर दुनिया की निगाहें टिक गई हैं.

    cricket Pakistani origin player New Zealand Mohammad Abbas also entered in IPL 2026 auction
    Image Source: Social Media

    IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 की तैयारी अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है. बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर खिलाड़ियों की अंतिम सूची जारी कर दी है और 16 दिसंबर 2025 को अबू धाबी में होने जा रही नीलामी पर दुनिया की निगाहें टिक गई हैं. इस साल नीलामी प्रक्रिया पहले से कहीं अधिक प्रतिस्पर्धी होने वाली है, क्योंकि कुल 10 फ्रेंचाइजियाँ 350 खिलाड़ियों के बीच से अपने अगले सीज़न का भविष्य चुनेंगी.

    शुरुआत में 1390 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन कई दौर की छंटनी के बाद फाइनल सूची में केवल 240 भारतीय और 110 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया गया. इसी सूची में एक ऐसा नाम भी है जिसने ऑक्शन से पहले ही क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है, न्यूज़ीलैंड के युवा ऑलराउंडर मोहम्मद अब्बास.

    न्यूजीलैंड का उभरता सितारा, जिसकी जड़ें पाकिस्तान में

    मोहम्मद अब्बास का नाम नीलामी की सूची में आते ही चर्चा का केंद्र बन गया. भले ही वे न्यूजीलैंड की जर्सी पहनते हों, लेकिन उनका जन्म 29 नवंबर 2003 को पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था. उनके पिता अजहर अब्बास पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों देशों में फर्स्ट-क्लास क्रिकेट खेल चुके हैं. परिवार उनके बचपन में ही ऑकलैंड चला गया और वहीं से उनके क्रिकेट सफर की शुरुआत हुई.

    बहुत कम उम्र में ही उनका टैलेंट सामने आ गया और 16 वर्ष की उम्र में न्यूजीलैंड क्रिकेट ने उन्हें अपने टैलेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम में शामिल कर लिया. यह वही चरण था जब मोहम्मद अब्बास तेजी से न्यूजीलैंड की क्रिकेट संरचना में ऊपर बढ़ने लगे.

    रिकॉर्ड तोड़ वनडे डेब्यू जिसने बदल दी तस्वीर

    अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मोहम्मद अब्बास ने अपनी पहचान 29 मार्च 2025 को पाकिस्तान के खिलाफ नेपियर में खेले गए वनडे मैच से बनाई. अपने डेब्यू मैच में उन्होंने केवल 24 गेंदों पर 52 रनों की आतिशी पारी खेलते हुए डेब्यू पर सबसे तेज़ वनडे अर्धशतक का नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया.

    इस रिकॉर्ड ने क्रुणाल पंड्या का 26 गेंदों वाला पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. उनकी पारी में तीन चौकों और तीन शानदार छक्कों ने सभी को हैरान कर दिया. गेंदबाजी में भी वे पीछे नहीं रहे और उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिज़वान को आउट कर अपने ऑलराउंड कौशल का परिचय दिया.

    इस प्रदर्शन के तुरंत बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दे दिया. वे एजाज पटेल के बाद न्यूजीलैंड के इतिहास में दूसरे मुस्लिम खिलाड़ी बने जिन्हें यह उपलब्धि हासिल हुई.

    करियर की शुरुआती झलक, जो भविष्य का संकेत देती है

    मोहम्मद अब्बास अभी अंतरराष्ट्रीय करियर के शुरुआत चरण में हैं, लेकिन उनके आंकड़े बताते हैं कि वे लंबे समय तक क्रिकेट जगत में चमकने वाले हैं. न्यूजीलैंड के लिए खेले गए तीन वनडे मैचों में उन्होंने 104 रन बनाए और दो विकेट भी हासिल किए.

    टी-20 फॉर्मेट में वे और भी प्रभावी साबित हुए हैं. 19 मैचों में उनके नाम 391 रन हैं और कई बार उन्होंने टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई है. अब्बास का आक्रामक खेल अंदाज और जोखिम लेने की क्षमता उन्हें आधुनिक टी-20 क्रिकेट के लिये बेहद उपयुक्त बनाती है.

    ऑक्शन में अब्बास पर रहेगी सभी फ्रेंचाइजियों की नजर

    आईपीएल के इतिहास में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के न खेलने की पाबंदी के बाद यह दुर्लभ मौका है जब पाकिस्तान मूल का कोई क्रिकेटर नीलामी सूची में शामिल हुआ है, वह भी एक ऐसे खिलाड़ी के रूप में जिसे कई क्रिकेट विशेषज्ञ भविष्य का बड़ा सितारा मान रहे हैं.

    चूंकि अब्बास न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करते हैं, इसलिए उनके शामिल होने में कोई राजनीतिक बाधा नहीं है. फ्रेंचाइजियाँ ऐसे ऑलराउंडर्स की तलाश में रहती हैं जो 150 की स्ट्राइक रेट से रन भी बना सकें और महत्वपूर्ण समय पर विकेट भी दिला सकें. अब्बास इन दोनों भूमिकाओं में फिट बैठते हैं, इसलिए नीलामी में उनके लिए जोरदार बोली की संभावना जताई जा रही है.

    आईपीएल 2026 में क्या अब्बास लिखेंगे नई कहानी?

    आईपीएल युवाओं के लिए सबसे बड़ा मंच माना जाता है. यहां शानदार प्रदर्शन कोई भी करियर बदल सकता है. मोहम्मद अब्बास जैसे खिलाड़ी, जिनके पास ऊर्जा, टैलेंट और मैच जीतने की क्षमता है, आईपीएल टीमों के लिए बेहद मूल्यवान साबित हो सकते हैं.

    अब क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें 16 दिसंबर की नीलामी पर हैं, जहां तय होगा कि यह युवा ऑलराउंडर किस टीम का हिस्सा बनता है और आईपीएल में उनके लिए क्या नया अध्याय लिखा जाने वाला है.

    यह भी पढ़ें- 2025 में ODI के किंग रहे विराट, तो टी-20 में अभिषेक ने बिखेरा जलवा; जानें इस साल भारतीय क्रिकेटरों का कैसा रहा प्रदर्शन