कोरोना ने पकड़ ली तेज रफ्तार, एक बार फिर पसार रहा अपने पांव; जानें कितना खतरनाक ये नया वेरिएंट

    Corona Virus: कोरोना वायरस एक बार फिर दुनिया के कई देशों को अपने शिकंजे में ले रहा है. जहां ज़िंदगी धीरे-धीरे सामान्य हो रही थी, वहीं अब एक नए वैरिएंट NB.1.81 ने चिंता की लकीरें खींच दी हैं.

    Corona Virus spreading in india in these states
    Image Source: Meta AI

    Corona Virus: कोरोना वायरस एक बार फिर दुनिया के कई देशों को अपने शिकंजे में ले रहा है. जहां ज़िंदगी धीरे-धीरे सामान्य हो रही थी, वहीं अब एक नए वैरिएंट NB.1.81 ने चिंता की लकीरें खींच दी हैं. भारत, अमेरिका, सिंगापुर, जापान, फ्रांस, स्पेन और ताइवान जैसे देश इस नए संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.

    क्या है NB.1.81 वैरिएंट और क्यों है यह खतरनाक?

    अमेरिकी स्वास्थ्य विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, NB.1.81 वैरिएंट पहले के सभी वैरिएंट्स से कहीं ज्यादा खतरनाक और तेजी से फैलने वाला है. यह वैरिएंट न केवल तेज़ी से शरीर में प्रवेश करता है, बल्कि अधिक गंभीर लक्षण भी पैदा कर सकता है. भारत में अब तक 1000 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है और ये आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है.

    क्या चीन है इस बार भी कोरोना का सूत्रधार?

    एक बार फिर उंगलियां चीन की ओर उठ रही हैं. अमेरिका और अन्य विशेषज्ञों का दावा है कि NB.1.81 की शुरुआत चीन से हुई थी. चीन ने इसके शुरुआती मामलों को छिपाया और दुनिया को समय रहते आगाह नहीं किया. विशेषज्ञों का मानना है कि चीन का यही रवैया पूरी दुनिया को एक और महामारी की ओर धकेल सकता है.

    भारत में कहां-कहां फैल रहा है संक्रमण

    • कर्नाटक: बीते 24 घंटे में 40 नए कोविड मामले सामने आए हैं. सक्रिय मामलों की संख्या 126 तक पहुंची. पॉजिटिविटी दर 10.12% रही. स्वास्थ्य मंत्री ने ऑक्सीजन, ICU, वेंटिलेटर और अन्य उपकरणों की समीक्षा की है.
    • पश्चिम बंगाल: यहां 5 नए कोविड केस सामने आए हैं. 2 मरीज अस्पताल में भर्ती, 3 का इलाज घर पर चल रहा है. कुल सक्रिय मामले 16 हैं.
    • उत्तर प्रदेश (वाराणसी): बीएचयू की लैब के दो कर्मचारी संक्रमित पाए गए. दोनों हाल ही में अन्य राज्यों की यात्रा से लौटे थे.
    • दिल्ली: सरकार हाई अलर्ट पर है. CM रेखा गुप्ता LNJP अस्पताल का निरीक्षण करेंगी. स्वास्थ्य विभाग ने एलजी के साथ इमरजेंसी मीटिंग की है.
    • पंजाब (लुधियाना): कोरोना से पहली मौत दर्ज हुई. 40 वर्षीय युवक, मूल रूप से यूपी के फिरोजाबाद का निवासी था, जिसकी चंडीगढ़ अस्पताल में मौत हो गई.

    यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर में S-400 के प्रदर्शन से खुश है भारत, रूस से और यूनिट खरीदेगा, राजदूत ने दी जानकारी