Corona Virus: कोरोना वायरस एक बार फिर दुनिया के कई देशों को अपने शिकंजे में ले रहा है. जहां ज़िंदगी धीरे-धीरे सामान्य हो रही थी, वहीं अब एक नए वैरिएंट NB.1.81 ने चिंता की लकीरें खींच दी हैं. भारत, अमेरिका, सिंगापुर, जापान, फ्रांस, स्पेन और ताइवान जैसे देश इस नए संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.
क्या है NB.1.81 वैरिएंट और क्यों है यह खतरनाक?
अमेरिकी स्वास्थ्य विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, NB.1.81 वैरिएंट पहले के सभी वैरिएंट्स से कहीं ज्यादा खतरनाक और तेजी से फैलने वाला है. यह वैरिएंट न केवल तेज़ी से शरीर में प्रवेश करता है, बल्कि अधिक गंभीर लक्षण भी पैदा कर सकता है. भारत में अब तक 1000 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है और ये आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है.
क्या चीन है इस बार भी कोरोना का सूत्रधार?
एक बार फिर उंगलियां चीन की ओर उठ रही हैं. अमेरिका और अन्य विशेषज्ञों का दावा है कि NB.1.81 की शुरुआत चीन से हुई थी. चीन ने इसके शुरुआती मामलों को छिपाया और दुनिया को समय रहते आगाह नहीं किया. विशेषज्ञों का मानना है कि चीन का यही रवैया पूरी दुनिया को एक और महामारी की ओर धकेल सकता है.
भारत में कहां-कहां फैल रहा है संक्रमण
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर में S-400 के प्रदर्शन से खुश है भारत, रूस से और यूनिट खरीदेगा, राजदूत ने दी जानकारी