CM योगी का गोरखपुर को तोहफा, दो कल्याण मंडपों का किया लोकार्पण, बोले - यूपी को माफिया मुक्त बनाया

    Gorakhpur Kalyan Mandap: गोरखपुरवासियों के लिए शनिवार का दिन खुशियों की सौगात लेकर आया जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा निर्मित दो नए कन्वेंशन सेंटरों का लोकार्पण किया.

    CM Yogi inaugurated two Kalyan Mandaps in Gorakhpur
    Image Source: Social Media

    Gorakhpur Kalyan Mandap: गोरखपुरवासियों के लिए शनिवार का दिन खुशियों की सौगात लेकर आया जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा निर्मित दो नए कन्वेंशन सेंटरों का लोकार्पण किया. ये कन्वेंशन सेंटर खासतौर पर निम्न आय वर्ग और अल्प आय वर्ग के नागरिकों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं, ताकि उन्हें सामाजिक आयोजनों के लिए सस्ती, सुलभ और आधुनिक सुविधाएं मिल सकें.

    कहां बने हैं ये कन्वेंशन सेंटर?

    इन दो नए कन्वेंशन सेंटरों का निर्माण मानबेला और राप्तीनगर विस्तार के टोला पीरू शहीद क्षेत्र में किया गया है. ये दोनों मंडप विधायक निधि से बनाए गए हैं और जनकल्याण के उद्देश्य से इनका विकास किया गया है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एक जनसभा को भी संबोधित किया और सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला.

    मानबेला सेंटर की विशेषताएं

    मानबेला स्थित कन्वेंशन सेंटर करीब 1500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में फैला हुआ है और इसे 2.65 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. यह सेंटर 250 लोगों के विवाह, सामाजिक, सांस्कृतिक व सामूहिक आयोजनों के लिए एक आदर्श स्थान है. इसमें एक बड़ा हॉल, किचन, स्टोर, चेंजिंग रूम के साथ पुरुष व महिला शौचालय की व्यवस्था है, जिससे कार्यक्रमों के दौरान सुविधाजनक वातावरण सुनिश्चित हो सके.

    राप्तीनगर विस्तार में बना आधुनिक सेंटर

    दूसरा कन्वेंशन सेंटर 450 वर्गमीटर क्षेत्रफल में 85 लाख रुपये की लागत से निर्मित हुआ है. यह दो मंजिला भवन है, जिसमें भूतल पर मल्टीपर्पज हॉल और शौचालय हैं, जबकि प्रथम तल पर दो कमरे, बरामदा और एक ओपन टैरेस है. यह सेंटर 125 लोगों की क्षमता वाले आयोजनों के लिए उपयुक्त है.

    सीएम योगी का संबोधन

    इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर में जनता को कल्याण संबंधी सुविधाएं सीधे उपलब्ध होंगी. उन्होंने बताया कि नगर निगम पहले ही 5 कल्याण मंडप बना चुका है और सस्ते आवास गरीब परिवारों के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को घर बनाने में मदद मिल रही है. उन्होंने कहा कि आज बेटी और व्यापारी दोनों सुरक्षित हैं, यूपी में पहचान का संकट नहीं है. अब गुंडागर्दी नहीं चलती और माफिया यहां नहीं रह सकता. पूरे प्रदेश को माफिया मुक्त बनाया गया है. गोरखपुर की कनेक्टिविटी बेहतर हुई है और स्मार्ट सिटी बन रही है. नौजवानों को खेलकूद का मंच मिला है और रोजगार के अवसर बढ़ाए जा रहे हैं.

    आगे क्या योजनाएं हैं?

    गोरखपुर विकास प्राधिकरण अभी और चार नए कन्वेंशन सेंटर बना रहा है. इससे पहले सीएम योगी ने खोराबार और सूरजकुंड में बनाए गए मंडपों का भी उद्घाटन किया था. इन सभी मंडपों के संचालन के लिए फर्मों का चयन हो चुका है और आगामी लगन से इन स्थानों पर सामाजिक उत्सवों की रौनक देखने को मिलेगी.

    प्रशासन की तत्परता

    हालांकि यह कार्यक्रम पहले रविवार को होना था, लेकिन अचानक शनिवार के लिए तय होने के बाद जीडीए और जिला प्रशासन ने तेजी से तैयारियां कीं. जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन, सचिव पुष्पराज सिंह और प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह की निगरानी में सभी कार्य समय से पूरे किए गए. 

    ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh: 2027 चुनाव का रण जीतने की तैयारी शुरू, इन 155 सीटों पर नजर, जानें BJP का सीक्रेट प्लान