CM Yogi Ghaziabad Visit: गाजियाबाद को सीएम योगी ने दी बड़ी सौगात

    CM Yogi gave a big gift to Ghaziabad

    CM Yogi in Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 30 मेगावाट क्षमता वाले CEL-ESDS ग्रीन डेटा सेंटर की आधारशिला रखी. यह कार्यक्रम सेंटर इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (CEL) की स्वर्ण जयंती के अवसर पर आयोजित हुआ, जिसमें देश की रक्षा क्षमता और डिजिटल आत्मनिर्भरता की नई तस्वीर पेश की गई. 

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र करते हुए बताया कि हाल ही में आकाश और ब्रह्मोस मिसाइलों का सफल परीक्षण किया गया. उन्होंने कहा, "ये परीक्षण पाकिस्तान की सीमा पर हुए हैं और अब ये मिसाइलें न केवल हमारे लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए भरोसेमंद बन चुकी हैं." उन्होंने कहा, ब्रह्मोस मिसाइलों के लिए आवश्यक राडोम, रडार सिस्टम, स्पीड कंट्रोल जैसे महत्वपूर्ण घटक CEL द्वारा बनाए जा रहे हैं, जिससे भारत की रक्षा शक्ति में उल्लेखनीय इज़ाफा हो रहा है.