नई दिल्ली: दिल्ली में सीएम रेखा गुप्ता ने गुरुवार को डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं में एक नया अध्याय शुरू किया. उन्होंने 34 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और 8 नए जनऔषधि केंद्रों का उद्घाटन किया. साथ ही, दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों को हेल्थ इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम (HIMS) से जोड़ दिया, जो मरीजों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का तरीका पूरी तरह से बदलने वाला है.
आयुष्मान आरोग्य मंदिर और जनऔषधि केंद्रों का उद्घाटन
सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली सचिवालय से डिजिटल माध्यम से 34 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन किया. इसके साथ ही 8 नए जनऔषधि केंद्रों की भी शुरुआत हुई, जिनसे दिल्लीवासियों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयां मिल सकेंगी. आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी, जिनमें टीकाकरण, मातृत्व देखभाल, मानसिक स्वास्थ्य परामर्श, और अन्य कई प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं शामिल हैं.
डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड की सुविधा
दिल्ली सरकार के इस नए कदम से अब मरीजों को सरकारी अस्पतालों में लम्बी कतारों और धक्के खाने की समस्या से निजात मिलेगी. सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि अब मरीजों को अपने मेडिकल रिकॉर्ड को लेकर अस्पतालों में भागने की आवश्यकता नहीं होगी. एक हेल्थ कार्ड दिखाते ही डॉक्टर के पास उनका पूरा मेडिकल इतिहास एक क्लिक में उपलब्ध होगा. इसके अलावा, मरीज अब हिम्स के माध्यम से घर बैठे डॉक्टर से अपॉइंटमेंट ले सकेंगे, टेस्ट करवा सकेंगे, और एम्बुलेंस की बुकिंग भी कर सकेंगे. इस तकनीक से स्वास्थ्य सेवा प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल और पारदर्शी हो जाएगी.
दिल्लीवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएँ।
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) July 24, 2025
आज दिल्ली सचिवालय से राजधानी को 34 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर, 8 नए जनऔषधि केंद्र, और सभी सरकारी अस्पतालों में अत्याधुनिक Hospital Information Management System (HIMS) की ऐतिहासिक सौगात मिली है।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह… pic.twitter.com/aTiikmk408
हिम्स प्रणाली से मिलेंगी ये सुविधाएं
हिम्स, जिसे अस्पताल सूचना प्रबंधन प्रणाली भी कहा जाता है, दिल्ली में अब सभी सरकारी अस्पतालों में लागू की जा चुकी है. इस प्रणाली से मरीजों को 20 प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा, जिनमें अपॉइंटमेंट लेना, टेस्ट करवाना, एम्बुलेंस बुक करना, और बिलिंग सेवाएं शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने इस प्रणाली को अस्पतालों की कार्यप्रणाली को सुचारू और डिजिटल बनाने के लिए एक अहम कदम बताया. उनका कहना था कि इस तकनीकी परिवर्तन का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं में दक्षता बढ़ाना, मानवीय त्रुटियों को कम करना, और मरीजों की संतुष्टि में सुधार करना है.
पुराने शासन पर हमला
इस उद्घाटन के दौरान, सीएम रेखा गुप्ता ने पिछली अरविंद केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि "आप सरकार" ने कोरोना महामारी के दौरान केवल 97 परिवारों को ही आर्थिक मदद दी, जबकि लगभग एक हजार करोड़ रुपये खर्च करके बनाए गए अस्पतालों का काम अधूरा पड़ा है. उन्होंने यह भी कहा कि मोहल्ला क्लीनिक जैसी सुविधाएं भी इतनी नाकाफी थीं कि मामूली चोट लगने पर भी इलाज की व्यवस्था नहीं थी, जबकि अब आरोग्य मंदिरों में 23 प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं और टेस्टिंग सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
ये भी पढ़ें: दिल्लीवालों को CM रेखा का बड़ा तोहफा, अस्पतालों में नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, घर बैठे मिलेंगी ये खास सुविधाएं