Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक नया कदम उठाया है. अब वे हरियाणा से मंगाए गए एक खास रथ का इस्तेमाल करेंगे, जो पूरी तरह से चुनाव प्रचार के हिसाब से तैयार किया गया है. इस रथ का नाम "निश्चय रथ" रखा गया है और यह रथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रोड शो और जनसंपर्क के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है.
निश्चय रथ: हर सुविधा से लैस
निश्चय रथ को विशेष तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा को आरामदायक और प्रभावी बनाने के लिए तैयार किया गया है. इस रथ में चार एडजस्टेबल सीटें हैं, जो लंबी यात्राओं के दौरान भी थकान महसूस नहीं होने देतीं. इसके साथ ही, रथ में प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा गया है, जिसमें टिंटेड विंडो और प्राइवेसी कर्टन लगाए गए हैं, ताकि सीएम को बाहरी नजरों से सुरक्षित रखा जा सके.
हाइड्रोलिक सिस्टम और सुरक्षा की व्यवस्था
इस रथ में हाइड्रोलिक सिस्टम भी लगाया गया है, जिससे मुख्यमंत्री छत पर आसानी से पहुंच सकते हैं. रथ की छत पर स्टील की चमचमाती रेलिंग लगाई गई है, जो सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चार फीट ऊंची है. इसके अलावा, छत पर फ्लड लाइट्स भी लगी हैं, जिससे रात में भी प्रचार अभियान सुचारू रूप से चल सके.
सीएम के रोड शो के लिए खास रथ
निश्चय रथ का उपयोग सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रोड शो और प्रचार में ही किया जाएगा. यह रथ बिहार के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में घूमेगा और जनता से संवाद करेगा. जेडीयू के नेताओं के अनुसार, इस रथ के जरिए नीतीश कुमार चुनावी अभियान को और भी प्रभावशाली बनाने की योजना बना रहे हैं. इस नए रथ के जरिए नीतीश कुमार अपनी चुनावी यात्रा को न सिर्फ आरामदायक बना रहे हैं, बल्कि सुरक्षा और प्रचार के लिहाज से भी पूरी तैयारी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार में हो रहे SIR पर सुप्रीम कोर्ट ने दी चुनाव आयोग को राहत, फर्जी दस्तावेजों को लेकर क्या बोली SC?