'आले राजे आले', ओटीटी पर रिलीज हुई 'छावा'; जानें कहां देख पाएंगे ब्लॉकबस्टर फिल्म को आप?

    Chhava Release on OTT Platform: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ ने पिछले 2 महीनों से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाया है. सिनेमा हॉल के बाद अब यह फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज के लिए तैयार है.

    'आले राजे आले', ओटीटी पर रिलीज हुई 'छावा'; जानें कहां देख पाएंगे ब्लॉकबस्टर फिल्म को आप?
    Image Source: Social Media

    Chhava Release on OTT Platform: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ ने पिछले 2 महीनों से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाया है. सिनेमा हॉल के बाद अब यह फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज के लिए तैयार है. दर्शकों को ये फिल्म खूब पसंद आई थी. अगर आप भी ओटीटी पर इस फिल्म का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो ये जानकारी आपके काफी काम आने वाली है. आइए जानते हैं.

    ‘छावा’ कहां देख सकते हैं?

    फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा रहा है. नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ऐलान किया कि 11 अप्रैल से ‘छावा’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. नेटफ्लिक्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि “आले राजे आले! समय में उकेरी गई साहस और गौरव की कहानी का गवाह बनें. 11 अप्रैल को Netflix पर ‘छावा’ देखें.”

    किस पर आधारित है फिल्म?

    फिल्म ‘छावा’ को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म मराठा साम्राज्य के दूसरे शासक संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. विक्की कौशल ने संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है. अक्षय खन्ना फिल्म में औरंगजेब का किरदार निभाते नजर आते हैं.

    सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बनी फिल्म

    ‘छावा’ बनी 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी है. फिल्म ने दुनियाभर में 790.14 करोड़ रुपये की कमाई की है. आपको बता दें कि सिर्फ भारत में इसका कलेक्शन 600 करोड़ से ज्यादा रहा है. इसी के साथ ‘छावा’ 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.

    ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मों में भी नाम

    भारत में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में यह फिल्म आठवें नंबर पर है. जबकि दुनिया भर की हाईएस्ट ग्रॉसिंग भारतीय फिल्मों में इसका स्थान तेरहवां है.