खंडहर से आ रही थी बच्चे के रोने की आवाज, बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन ने जाकर देखा तो...

    बरेली की एक शांत सुबह अचानक उस वक्त चर्चा में आ गई जब बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर के पास मौजूद खंडहर में एक लावारिस बच्ची पड़ी मिली.

    Bollywood actress Disha Patani sister child crying
    खूशबू पाटनी | Instagram

    बरेली की एक शांत सुबह अचानक उस वक्त चर्चा में आ गई जब बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर के पास मौजूद खंडहर में एक लावारिस बच्ची पड़ी मिली, लेकिन इस कहानी में सबसे खास बात थी — उस बच्ची की किस्मत, जिसे नसीब हुआ एक रक्षक फरिश्ता… और वो थीं दिशा पाटनी की बहन मेजर खुशबू पाटनी.

    घटना बरेली के चौपुला चौराहा क्षेत्र की है, जहां दिशा का परिवार रहता है. रविवार की सुबह, दिशा की मां पदमा पाटनी जब खिड़की से बाहर झांक रही थीं, तभी उन्हें एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. आवाज खंडहर की ओर से आ रही थी. उन्होंने फौरन अपनी बेटी खुशबू को बुलाया.

    मेजर खुशबू ने बिना देरी किए मकान की बाउंड्री फांदी और खंडहर में पहुंच गईं. वहां धूल में सनी, जमीन पर अकेली पड़ी एक मासूम बच्ची को देखकर उन्होंने तुरंत उसे अपनी गोद में उठाया. बच्ची के मुंह पर चोट के निशान थे, जिससे जाहिर था कि उसे बहुत बेरहमी से फेंका गया था.

    मां-बेटी ने पिलाया दूध, फिर पुलिस को दी सूचना

    बच्ची की हालत देखकर खुशबू और उनकी मां ने मिलकर पहले उसे साफ किया और दूध पिलाया. इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए दोनों ने जब तक हो सका, बच्ची की देखभाल की. इसके बाद खुशबू ने पुलिस को सूचित किया और बच्ची को जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

    पुलिस ने की पुष्टि, मानसिक रूप से कमजोर युवक लेकर गया था बच्ची

    जीआरपी एसपी आशुतोष शुक्ला ने जानकारी दी कि यह बच्ची एक दिन पहले रेलवे स्टेशन से एक मानसिक रूप से असंतुलित युवक द्वारा फरार की गई थी. उसके बाद वह बच्ची को इस सुनसान खंडहर में छोड़कर भाग गया. पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी दर्ज की थी और अब आरोपी युवक की तलाश की जा रही है.

    सोशल मीडिया पर तारीफों की बौछार

    इस पूरे घटनाक्रम से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. लोग मेजर खुशबू पाटनी और उनकी मां की बहादुरी, संवेदनशीलता और मानवता की खुले दिल से तारीफ कर रहे हैं. बॉलीवुड की दुनिया से जुड़ी होने के बावजूद दिशा पाटनी का परिवार जमीन से जुड़ा और संवेदनशील बना हुआ है — इस घटना ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है.

    न सिर्फ बहन, बल्कि देश की बहादुर बेटी भी हैं खुशबू

    आपको बता दें कि मेजर खुशबू पाटनी भारतीय सेना में कार्यरत हैं. वे न केवल एक जिम्मेदार अधिकारी हैं, बल्कि अपने निजी जीवन में भी उसी जज्बे और मानवीय भावनाओं के साथ समाज की सेवा कर रही हैं.

    ये भी पढ़ेंः जिन्ना तो पाकिस्तान चले गए, अपनी एक खास चीज छोड़ गए... जानिए क्यों हो रही 'जिन्ना हाउस' की चर्चा