Bihar: युवाओं के लिए खुशखबरी! सरकार ने निकाली इस विभाग में बंपर भर्ती, इन पदों पर होगी सीधी नियुक्ति

    Bihar Government Job: बिहार के हजारों युवाओं के लिए राहत की खबर है. जो युवा खेलों से जुड़कर सरकारी नौकरी का सपना देख रहे थे, उनके लिए अब यह सपना हकीकत बनने जा रहा है. पहली बार नवगठित खेल विभाग में इतनी बड़ी संख्या में नियुक्तियां होने जा रही हैं.

    Bihar government has announced bumper recruitment in sports department on 824 posts
    Image Source: Social Media

    Bihar Government Job: बिहार के हजारों युवाओं के लिए राहत की खबर है. जो युवा खेलों से जुड़कर सरकारी नौकरी का सपना देख रहे थे, उनके लिए अब यह सपना हकीकत बनने जा रहा है. पहली बार नवगठित खेल विभाग में इतनी बड़ी संख्या में नियुक्तियां होने जा रही हैं. सरकार ने 824 पदों पर बहाली का रास्ता साफ कर दिया है और विभिन्न आयोगों को इसकी सिफारिश भी भेज दी है.

    खेल के मैदानों में मेहनत करने वाले युवाओं को अब उनकी मेहनत का फल मिलने वाला है. खेल विभाग ने 379 प्रशिक्षकों की सीधी बहाली के लिए अधियाचन बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) को भेज दिया है. यह बहाली उन युवाओं के लिए बड़ा अवसर है जो खेल को करियर के रूप में देख रहे हैं.

    खेल सेवा संवर्ग को मिलेंगे नए अधिकारी

    खेलों का सिर्फ प्रशिक्षण ही नहीं, बल्कि प्रशासन भी उतना ही जरूरी है. इसी को ध्यान में रखते हुए विभाग ने 33 अधिकारियों की सीधी नियुक्ति का निर्णय लिया है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) को भेजे गए इस अधियाचन के तहत अधिकारियों की बहाली से राज्य के खेल ढांचे को मजबूती मिलेगी और योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन संभव होगा.

    लिपिकीय संवर्ग का गठन, 53 पदों पर बहाली जल्द

    खेल विभाग में प्रशासनिक कार्यों के संचालन के लिए लिपिकीय सेवा संवर्ग का गठन कर दिया गया है. 80 स्वीकृत पदों में से 53 पदों पर नियुक्ति जल्द की जाएगी. इन बहालियों से विभागीय कामकाज में तेजी आएगी और खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को ज़रूरी समर्थन भी मिल सकेगा.

    राजगीर खेल अकादमी और खेल प्राधिकार में भी बहाली

    बिहार के खेल ढांचे को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए राजगीर खेल अकादमी में 81 और बिहार राज्य खेल प्राधिकार, पटना में 301 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इन बहालियों के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) को सिफारिश भेज दी गई है और प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

    खेलों के विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम

    यह बहाली अभियान केवल रोजगार देने का जरिया नहीं है, बल्कि यह बिहार की खेल संस्कृति को एक नई दिशा देने का प्रयास है. प्रशिक्षकों की तैनाती से गांव-गांव खेल प्रतिभाएं निखरेंगी, जबकि अधिकारियों और लिपिकों की मौजूदगी से विभागीय कार्य अधिक प्रभावशाली ढंग से चलेंगे.

    यह भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal 23 August 2025: पैसा, प्यार, करियर...कैसा रहेगा आपका आज का दिन? पढ़ें मेष से मीन तक का हाल