Bihar: 1 साल के बच्चे ने खिलौना समझकर कोबरा को दांत से चबा डाला, सांप की हो गई मौत

    बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक साल के बच्चे ने एक कोबरा सांप को पकड़कर उसे काट लिया. इस अजीब घटना में बच्चे को कोई नुकसान नहीं हुआ, जबकि सांप की तुरंत मौत हो गई.

    bihar 1 year old child killed a cobra snake by chewing it with his teeth
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Internet

    बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक साल के बच्चे ने एक कोबरा सांप को पकड़कर उसे काट लिया. इस अजीब घटना में बच्चे को कोई नुकसान नहीं हुआ, जबकि सांप की तुरंत मौत हो गई. यह मामला मझौलिया प्रखंड के मोहच्छी बनकटवा गांव का है, जो अब स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुका है.

    कैसे हुआ यह चमत्कारी हादसा?

    शुक्रवार दोपहर को एक साल का गोविंदा अपने घर में खेल रहा था, इसी दौरान उसकी नजर एक सांप पर पड़ी. बच्चे ने उसे खिलौना समझते हुए पकड़ लिया और फिर दांत से काट लिया. जैसे ही बच्चे ने सांप को काटा, उसकी मौत हो गई. इस पर गोविंदा के परिजनों के होश उड़ गए और वह तुरंत उसे अस्पताल ले गए. चमत्कारी बात यह रही कि बच्चे को कोई नुकसान नहीं हुआ और वह पूरी तरह से स्वस्थ है.

    सांप का दो टुकड़ों में बंटना

    गोविंदा की दादी मातेश्वरी के अनुसार, सांप के दो टुकड़े हो गए थे और बच्चा बेहोश हो गया था. उसे तुरंत मझौलिया PHC में प्राथमिक इलाज के बाद बेतिया मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. डॉक्टरों ने कहा कि बच्चे में सांप के जहर का कोई असर नहीं देखा गया, जिससे यह साबित हुआ कि बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है.

    विशेषज्ञों की राय

    सर्प विशेषज्ञों का कहना है कि अगर सांप ने बच्चे को काटा होता तो जहर शरीर में फैल जाता, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. हो सकता है कि सांप जहरीला न हो, या फिर बच्चे के काटने से उसकी रीढ़ की हड्डी टूटने के कारण वह मर गया हो. इस घटना ने सभी को चौंका दिया है, क्योंकि आमतौर पर लोग कोबरा सांप को देखकर डर जाते हैं, लेकिन गोविंदा ने इस सांप को खुद काटकर उसकी जान ले ली.

    ये भी पढ़ें: बिहार में किराएदारों को भी मिलेगा 125 यूनिट फ्री बिजली का लाभ, बस ये आसान शर्त करनी होगी पूरी