बिग बॉस 19 के घर में इस हफ्ते सुर्खियों में रही नाम फरहाना भट्ट. पहले, अवेज दरबार के एविक्शन के बाद एक नॉमिनेशन टास्क हुआ, और अब घर की कप्तान बनी फरहाना को एक और अहम भूमिका सौंपी गई — घरवालों को रैंक देने की. लेकिन फरहाना ने इसे सामान्य तरीके से नहीं निभाया — उन्होंने रैंकिंग में एक नया “0 नंबर” भी जोड़ा.
जब अवेज दरबार घर से बाहर हुए, तो बिग बॉस ने नया नॉमिनेशन टास्क कराया. इस टास्क में फरहाना ने अपनी पावर का इस्तेमाल करते हुए अशनूर कौर को सीधे नॉमिनेट कर दिया. इसके बाद उन्हें एक और चुनौती दी गई — घरवालों को 1 से 20 तक रैंक देना. लेकिन फरहाना ने यह अवसर बड़ा ही अलग अंदाज में लिया. उन्होंने रैंकिंग में नंबर 0 की पोजीशन बनाई और प्रणित मोरे को उसी स्थान पर रखा यह बिग बॉस के इतिहास में पहली बार देखा गया अनोखा कदम है.
🚨 RANKING TASK - By Captain Farrhana. (1st - LEAST, 20th - MOST)
— BBTak (@BiggBoss_Tak) September 29, 2025
Zero: Pranit More
1. Ashnoor Kaur
2. Amaal Mallik
3. Gaurav Khanna
5. Kunickka
8. Neelam Giri
Tanya Mittal
10. Mridul Tiwari
Zeishan Quadri
13. Baseer Ali
15. Nehal Chudasama
17. Abhishek Bajaj
20. Shehbaz…
रैंकिंग कैसी हुई?
फरहाना ने घरवालों को इस तरह रैंक किया:
0: प्रणित मोरे
1: अशनूर कौर
2: अमाल मलिक
3: गौरव खन्ना
5: कुनिक्का
8: नीलम गिरी, तान्या मित्तल
10: मृदुल तिवारी, जीशान कादरी
13: बसीर अली
15: नेहल चुडासमा
17: अभिषेक बजाज
20: शहबाज बदेशा
कुछ संख्या जानबूझकर खाली छोड़ी गईं — ये फरहाना की रणनीति थी.
रैंकिंग में एक चौंकाने वाला फैसला यह रहा कि अश्नूर को सबसे नीचे नंबर 1 पर और शहबाज को शीर्ष नंबर 20 पर रखा गया. इसके अलावा, अभिषेक बजाज को उनके झगड़ों के बावजूद बेहतर रैंक देना सभी के लिए हैरत का विषय रहा.
नॉमिनेशन के लिए चुने गए प्रतियोगी
इस हफ्ते नॉमिनेशन सूची में शामिल 8 नाम इस प्रकार हैं. अमाल मलिक, नेहल चुडासमा, कुनिका सदानंद, अशनूर कौर, नीलम गिरी, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल, जीशान कादरी. अब सवाल यह कि रैंकिंग के ये फैसले किसे फायदा देंगे और अगले सप्ताह कौन घर से बाहर जाएगा.
यह भी पढ़ें: "शादी के दूसरे महीने ही धोखा पकड़ा था", धनश्री वर्मा ने चहल पर लगाए गंभीर आरोप; वीडियो वायरल