RCB और पंजाब के मैच से BCCI ने लिया सबक, भगदड़ को लेकर जारी किए ये नए नियम

    BCCI New Rules: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पहली बार खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. इस बड़ी जीत के बाद टीम के फैंस ने खुशी में झूमते हुए बेंगलुरु की सड़कों पर जश्न मनाया. लेकिन इस जश्न के बीच ऐसी दुखद घटना हो गई, जिसने पूरे क्रिकेट जगत को झकझोर दिया

    BCCI New Rules after rcb and pbks victory parade
    Image Source: ANI

    BCCI New Rules: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पहली बार खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. इस बड़ी जीत के बाद टीम के फैंस ने खुशी में झूमते हुए बेंगलुरु की सड़कों पर जश्न मनाया. लेकिन इस जश्न के बीच ऐसी दुखद घटना हो गई, जिसने पूरे क्रिकेट जगत को झकझोर दिया. आरसीबी की ओर से आयोजित विक्ट्री परेड में भारी भीड़ उमड़ने के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. घटना के बाद बीसीसीआई ने कड़ा संज्ञान लेते हुए भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

    BCCI सचिव देवजीत सैकिया की अगुवाई में गठित हुई समिति

    बीसीसीआई ने इस हादसे की गंभीरता को देखते हुए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है. समिति का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि आगे से आईपीएल या किसी भी बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट के बाद होने वाले सार्वजनिक आयोजनों में सुरक्षा और प्रशासन से कोई चूक न हो.

    आइए जानें बीसीसीआई के नए नियम क्या हैं

    ट्रॉफी जीतने के बाद कोई टीम 3 से 4 दिनों तक कोई सार्वजनिक समारोह आयोजित नहीं कर पाएगी. किसी भी आयोजन की अनुमति तब तक नहीं दी जाएगी जब तक उसकी योजना पूरी तरह से सुरक्षित और सुव्यवस्थित न हो. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की लिखित अनुमति के बिना कोई भी टीम विक्ट्री सेलिब्रेशन आयोजित नहीं कर सकती. हर आयोजन स्थल पर मल्टी-लेयर सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाएगी, जो कार्यक्रम खत्म होने के बाद भी जारी रहेगी. खिलाड़ियों और स्टाफ की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी. जब तक राज्य सरकार और पुलिस विभाग की औपचारिक मंजूरी नहीं मिलती, तब तक कोई आयोजन नहीं होगा. आयोजन स्थल और आयोजन प्रक्रिया को स्थानीय कानूनों और नागरिक प्रशासन की अनुमति से ही अंतिम रूप दिया जाएगा.

    RCB की ऐतिहासिक जीत में दर्दनाक मोड़

    एक ओर जहां बेंगलुरु की टीम के लिए यह आईपीएल बेहद खास बन गया, वहीं फैंस की भारी भीड़ और अव्यवस्था ने इस जश्न को एक दुखद घटना में बदल दिया. बीसीसीआई के इस कदम को क्रिकेट से जुड़े तमाम प्रशंसक एक ज़रूरी और समय पर लिया गया फैसला मान रहे हैं.

    यह भी पढ़ें: IPL-2025 ने व्युअरशिप मे रचा इतिहास, रिकॉर्ड 840 बिलियन मिनट रहा वॉचटाइम, जियोस्टार ने जारी किए आंकड़े