ममता बनर्जी ने की राज्यपाल से अपील, गवर्नर ने कहा- जरूर जाउंगा मुर्शिदाबाद

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार (17 अप्रैल 2025) को राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मुर्शिदाबाद जिले का दौरा टालने की अपील की है. हाल ही में वहां हुई हिंसा के बाद ममता बनर्जी का कहना है कि स्थिति धीरे-धीरे सुधर रही है और प्रशासन लोगों का भरोसा बहाल करने में जुटा है.

    ममता बनर्जी ने की राज्यपाल से अपील, गवर्नर ने कहा- जरूर जाउंगा मुर्शिदाबाद
    Image Source: ANI

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार (17 अप्रैल 2025) को राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मुर्शिदाबाद जिले का दौरा टालने की अपील की है. हाल ही में वहां हुई हिंसा के बाद ममता बनर्जी का कहना है कि स्थिति धीरे-धीरे सुधर रही है और प्रशासन लोगों का भरोसा बहाल करने में जुटा है.

    ममता बनर्जी ने क्या कहा?

    मुख्यमंत्री ने कहा कि "मैं खुद भी फिलहाल मुर्शिदाबाद नहीं जा रही हूं ताकि कोई राजनीतिक दिखावा न हो. मैं राज्यपाल से अनुरोध करूंगी कि वो भी अभी न जाएं. स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है, और सरकार ज़मीन पर काम कर रही है." उन्होंने बताया कि मुर्शिदाबाद हिंसा की जांच के लिए SIT बनाई गई है. सरकार पीड़ितों के घरों का पुनर्निर्माण कराएगी. प्रशासन लोगों का भरोसा वापस पाने की कोशिश कर रहा है.

    वहीं इसपर राज्यपाल सीवी आनंद बोस  ने साफ कहा कि वह मुर्शिदाबाद जरूर जाएंगे. उन्होंने कहा कि  "मैं खुद वहां जाकर हालात देखूंगा. हमें ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए भविष्य में और सख्त कदम उठाने होंगे." राज्यपाल ने यह भी बताया कि स्थानीय लोगों ने वहां BSF कैंप लगाने की मांग की है.

    BSF के अधिकार क्षेत्र को लेकर भी सवाल

    सीएम ममता ने केंद्र सरकार की BSF के अधिकार क्षेत्र बढ़ाने के फैसले की आलोचना की. उन्होंने कहा कि  "पहले BSF सिर्फ बॉर्डर से 15 किमी अंदर तक ही काम करती थी, अब इसे बढ़ाकर 50 किमी कर दिया गया है, जिससे राज्य और केंद्र की एजेंसियों के बीच तालमेल कमजोर हुआ है." ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि अब केंद्र सरकार राज्य पुलिस को बॉर्डर पर आने-जाने वाले लोगों की जानकारी नहीं देती, जिससे राज्य की सुरक्षा पर असर पड़ता है. जब उनसे पूछा गया कि क्या हिंसा में सीमा पार से लोग शामिल थे, तो ममता बनर्जी ने कहा कि “BSF सीमा की सुरक्षा करती है, तो फिर हम पर सवाल क्यों? CISF भी वहां है. राज्य सरकार को क्यों घसीटा जा रहा है?”

    चुनाव से पहले साजिश?

    सीएम ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि  "चुनाव के पहले ऐसी घटनाएं बढ़ती हैं. कुछ राजनीतिक ताकतें जानबूझकर माहौल खराब करने की कोशिश करती हैं." उन्होंने कहा कि कुछ लोग पैसे देकर दंगे भड़काने का काम कर रहे हैं, और ऐसे वक्त में कुछ नेता अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं.