Bajaj Pulsar, Jupiter की कीमतों में बंपर डिस्काउंट, KTM भी हुई किफायती, कंपनी ने घटाए दाम

    देश की प्रमुख टू-व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो ने GST 2.0 लागू होने से पहले अपने वाहनों की कीमतों में बड़ा डिस्काउंट देने का ऐलान किया है. अब बजाज और इसकी सहायक कंपनी KTM की बाइकें 20 से 24 हजार रुपये तक सस्ती होंगी.

    Bajaj Pulsar and Jupiter prices have dropped, and KTM has also become more affordable after a price cut
    Image Source: Social Media

    नई दिल्ली: देश की प्रमुख टू-व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो ने GST 2.0 लागू होने से पहले अपने वाहनों की कीमतों में बड़ा डिस्काउंट देने का ऐलान किया है. अब बजाज और इसकी सहायक कंपनी KTM की बाइकें 20 से 24 हजार रुपये तक सस्ती होंगी. यह नई कीमतें 22 सितंबर से प्रभावी होंगी, जब पूरे देश में GST की नई दरें लागू होंगी.

    ग्राहकों के लिए बड़ी राहत

    सरकार ने GST दरों में बदलाव कर लाखों परिवारों और छोटे व्यवसायियों के लिए वाहन खरीदना और भी किफायती बना दिया है. बजाज ऑटो के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर राकेश शर्मा ने इस बदलाव को उद्योग के लिए एक साहसिक और सकारात्मक कदम बताया है. उनका कहना है कि इससे बाजार में मांग बढ़ेगी और उद्योग की मजबूती सुनिश्चित होगी. खासकर फेस्टिव सीजन में ये छूट ग्राहकों के लिए और भी लाभकारी साबित होगी.

    350cc तक की बाइकें और छोटे वाहन अब कम टैक्स स्लैब में

    GST काउंसिल ने छोटे वाहनों पर टैक्स दर को घटाकर 18% कर दिया है, जो पहले 28% था. यह बदलाव 22 सितंबर 2025 से लागू होगा. इससे 350cc तक की मोटरसाइकिलें, छोटी कारें, तीनपहिया वाहन, ट्रक, बसें और एम्बुलेंस सस्ती हो जाएंगी. बजाज पल्सर, होंडा शाइन, हीरो स्प्लेंडर जैसी लोकप्रिय बाइकें और मारुति सुजुकी ऑल्टो, हुंडई ग्रैंड i10 जैसी बजट कारों की कीमतों में करीब 10% तक की कमी आ सकती है.

    लग्जरी कार और बड़ी बाइक पर टैक्स अधिक

    छोटे वाहनों के टैक्स घटाने के साथ ही सरकार ने लग्जरी कारों और 350cc से ऊपर की मोटरसाइकिलों पर 40% GST लागू करने का निर्णय भी लिया है. इसके अलावा, सभी ऑटो पार्ट्स पर एकसमान 18% GST लागू करने से टैक्स प्रणाली सरल और पारदर्शी हो जाएगी. यह बदलाव खासतौर पर पेट्रोल और डीजल हाइब्रिड कारों को भी सस्ता बनाएगा.

    ये भी पढ़ें: GST कटौती के बाद Toyota Fortuner खरीदना हुआ और भी किफायती, कीमत में आई 3.49 लाख की गिरावट