दुनिया में मचेगी तबाही, धरती पर आएगा प्रलय.. बाबा वेंगा की वो भयानक भविष्यवाणियां, जिनसे खौफ में है पूरा जगत

    Baba Vanga Predictions: भविष्य को लेकर जानने की ललक हर किसी के दिल में होती है. इसी जिज्ञासा ने दुनिया को कई ऐसे रहस्यमयी भविष्यवक्ताओं से परिचित कराया, जिन्होंने अपनी भविष्योक्तियों से पूरी दुनिया को चौंका दिया.

    Baba vanga end of the world scary prediction
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Internet

    Baba Vanga Predictions: भविष्य को लेकर जानने की ललक हर किसी के दिल में होती है. इसी जिज्ञासा ने दुनिया को कई ऐसे रहस्यमयी भविष्यवक्ताओं से परिचित कराया, जिन्होंने अपनी भविष्योक्तियों से पूरी दुनिया को चौंका दिया. इनमें सबसे अधिक भय और रहस्य से भरा नाम है—बाबा वेंगा. बुल्गारिया की इस दृष्टिहीन महिला ने जो कहा, अक्सर वही हुआ. अब एक बार फिर बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां चर्चा में हैं—और इस बार वजह है 2025 का साल, जिसे उन्होंने विनाश की शुरुआत बताया था.

    कौन थीं बाबा वेंगा?

    बाबा वेंगा का जन्म 1911 में हुआ था और 12 साल की उम्र में एक तूफान के दौरान उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी. लेकिन कहते हैं, इसके बाद उन्हें “आने वाले समय की दृष्टि” प्राप्त हुई. 1996 में निधन से पहले उन्होंने सैकड़ों भविष्यवाणियां कीं, जिनमें से कई सच साबित हुईं—सोवियत संघ का विघटन, 9/11 हमला, और सुनामी जैसी घटनाएं इनमें शामिल हैं. इसी कारण उन्हें "बाल्कन की नास्त्रेदमस" भी कहा जाता है.

    2025 की सबसे डरावनी भविष्यवाणी

    बाबा वेंगा के मुताबिक 2025 का साल मानवता के लिए खतरे की घंटी बन सकता है. उन्होंने चेतावनी दी थी कि इस साल एक गंभीर वैश्विक आर्थिक संकट दस्तक देगा. दुनिया की कई बड़ी अर्थव्यवस्थाएं चरमरा जाएंगी, महंगाई, बेरोजगारी और संसाधनों की कमी आम बात हो जाएगी.

    तीसरे विश्व युद्ध की आहट

    सबसे डरावनी बात यह है कि बाबा वेंगा ने 2025 को तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत का वर्ष बताया है. उनके अनुसार, यह युद्ध यूरोप से शुरू होगा और इसकी चपेट में कई देश आएंगे. युद्ध के कारण यूरोप की आबादी में भारी गिरावट आ सकती है. इस युद्ध के पीछे राजनीतिक टकराव, प्राकृतिक आपदाएं और परमाणु तनाव को कारण बताया गया है.

    क्या पहले से दिख रही हैं संकेत?

    रूस-यूक्रेन का संघर्ष, इस्राइल-ईरान टकराव और वैश्विक महंगाई जैसी घटनाएं आज वेंगा की कही बातों को और प्रासंगिक बना रही हैं. मध्य पूर्व में बढ़ता तनाव, परमाणु शक्ति का खेल और वैश्विक कूटनीति की विफलता—सब संकेत हैं कि वेंगा की बातों को नजरअंदाज करना अब आसान नहीं रहा.

    ये भी पढ़ें: 5 जुलाई को इस देश में आएगी सुनामी! बाबा वेंगा की ‘चेली’ की भविष्यवाणी से मचा हड़कंप, 83% फ्लाइट्स कैंसल