'अच्छा हुआ मैच टीवी पर लाइव था, अन्यथा पाकिस्तान कहता कि उन्होंने मैच जीत लिया!, किरेन रिजिजू का पाक पर वार

    दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एक बार फिर अपनी बादशाहत साबित कर दी. लेकिन इस जीत के साथ जो सबसे ज़्यादा चर्चा में रहा, वो था जसप्रीत बुमराह का विकेट सेलिब्रेशन जिसने मैदान के बाहर भी हलचल मचा दी.

    Asia Cup 2025 Kiren Rijju take a jibe on pakistan over trophy stealing
    Image Source: Social Media

    Asia Cup 2025: दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एक बार फिर अपनी बादशाहत साबित कर दी. लेकिन इस जीत के साथ जो सबसे ज़्यादा चर्चा में रहा, वो था जसप्रीत बुमराह का विकेट सेलिब्रेशन – जिसने मैदान के बाहर भी हलचल मचा दी.

    मैच के दौरान हारिस रऊफ को आउट करने के बाद, बुमराह ने अपने हाथों से 'जेट क्रैश' का इशारा किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. भारतीय फैंस इस इशारे को पाकिस्तानी तेज गेंदबाज रऊफ की पुरानी हरकत का जवाब मान रहे हैं, जिसने पिछले मैच में ‘6-0’ का संकेत देते हुए उकसावे वाली हरकत की थी.

    पाकिस्तान पर कसा तंज 

    वहीं केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए पाकिस्तान पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि अच्छा हुआ कि मैच लाइव था. नहीं तो इसपर भी पाकिस्तान क्रेडिट लेता और कहता कि इस मैच को उन्होंने जीत लिया है. किरेन रिजिजू ने की बुमराह की सराहना, लिखा- पाकिस्तान को यही सजा मिलनी चाहिए भारत की इस यादगार जीत पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर बुमराह की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि पाकिस्तान को यही सजा मिलनी चाहिए. भारत फिर से चैंपियन बना है, और यही उसकी पहचान है. बुमराह के जेट क्रैश एक्शन को रऊफ की पूर्व में की गई टिप्पणी का करारा जवाब बताया जा रहा है.

    पाकिस्तान का पुराना इशारा बना बुमराह की प्रेरणा

    दरअसल, 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए एक लीग मुकाबले के दौरान, हारिस रऊफ बाउंड्री लाइन पर खड़े थे. तभी स्टेडियम में मौजूद भारतीय दर्शकों ने ‘कोहली-कोहली’ के नारे लगाए. इस पर जवाब देते हुए रऊफ ने हाथ से ‘6-0’ का इशारा किया – यह इशारा उस झूठे दावे की तरफ था जिसमें पाकिस्तान ने भारत के 6 फाइटर प्लेन गिराने की बात की थी. लेकिन फाइनल मुकाबले में बुमराह ने इस इशारे का मैदान पर ही जवाब दे दिया, और उनके एक्शन ने इंटरनेट पर धूम मचा दी.

    एक और हार, पाकिस्तान के लिए शर्मनाक रिकॉर्ड

    भारत के हाथों यह पाकिस्तान की एशिया कप फाइनल में लगातार 9वीं हार रही. मैच में भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार संयम दिखाया और मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम किया. वहीं, मैच के बाद एक और दिलचस्प दृश्य देखने को मिला जब भारतीय खिलाड़ियों ने ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया, क्योंकि वह पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के प्रतिनिधि मोहसिन अली के हाथों सौंपी जा रही थी. यह कदम भी सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहा.

    ऑपरेशन 'सिंदूर' फिर से चर्चा में

    इस पूरे घटनाक्रम के बीच ऑपरेशन सिंदूर शब्द एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है. यह वही टर्म है, जिसका प्रयोग भारतीय यूजर्स पाकिस्तान की करारी हार और भारत की आक्रामक रणनीति के लिए करते आए हैं. बुमराह का इशारा इस प्रतीक को और मजबूत करता दिखाई दे रहा है.

    यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025: ट्रॉफी विवाद में उलझा फाइनल, सूर्यकुमार यादव का सनसनीखेज दावा