Amitabh Bacchan On Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए दर्दनाक आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. इस हमले में आतंकियों ने 26 निर्दोष नागरिकों की जान ले ली थी, और वह भी धर्म पूछकर. इस अमानवीय घटना के 15 दिन बाद, 7 मई को भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल हमला कर करारा जवाब दिया. इस पूरे घटनाक्रम पर देश भर से प्रतिक्रियाएं आईं, लेकिन एक नाम, जो अब तक मौन था, वो था सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का.
ब्लैंक पोस्ट के बाद अब भावनात्मक प्रतिक्रिया
हाल के दिनों में अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक ब्लैंक पोस्ट किए थे, जिससे उनके प्रशंसकों में बेचैनी बढ़ रही थी. लेकिन अब उन्होंने आखिरकार इस दर्दनाक हमले और सेना की कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है — और वह भी बेहद भावनात्मक शब्दों में. अमिताभ का भावुक फेसबुक पोस्ट अपने फेसबुक पोस्ट में उन्होंने एक निर्दोष पति-पत्नी की कहानी को साझा करते हुए लिखा, "छुट्टियां मना रहे उस जोड़े को दरिंदों ने बाहर खींचा. पति को निर्वस्त्र किया, धर्म की पहचान की और गोली मार दी — पत्नी के सामने. पत्नी रोती रही, गिड़गिड़ाती रही, लेकिन वह दरिंदा न रुका." इसके बाद उन्होंने बाबूजी हरिवंश राय बच्चन की एक कविता की पंक्ति याद करते हुए लिखा, "है चिता की राख कर में, मांगती सिंदूर दुनिया" और फिर जोड़ा — "…तो 'वो' (सेना) ने दे दिया सिंदूर — 'ऑपरेशन सिंदूर'".
T 5375 -
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 10, 2025
छुट्टियाँ मानते हुए, उस राक्षस ने, निर्दोष पति पत्नी को बाहर खींच कर, पति को नग्न कर, उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद , उसे जब गोली मारने लगा, तो पत्नी ने, घुटने पे गिर कर, रो रो अनुरोध करने के बाद भी, की उसके पति को न मारो ; उसके पति को उस बुज़दिल राक्षस ने, बेहद…
सेना के साहस को किया सलाम
बच्चन ने पोस्ट के अंत में भारतीय सेना की बहादुरी की प्रशंसा करते हुए लिखा, "जय हिंद, जय हिंद की सेना! तू न थमेगा, कभी तू न मुड़ेगा, कभी तू न झुकेगा कर शपथ! अग्निपथ, अग्निपथ, अग्निपथ!. उनके इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर भावनात्मक लहर दौड़ा दी है और लोग इसे ‘सदी के महानायक’ की तरफ़ से बहादुरों को एक सच्ची श्रद्धांजलि मान रहे हैं.