'मैं थोड़ा पागल टाइप का आदमी हूं', अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर आमिर खान ने क्यों कही ऐसी बात?

    नई दिल्ली. आमिर खान की आगामी फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ 20 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म को लेकर दर्शकों और प्रशंसकों में खासा उत्साह है, लेकिन रिलीज़ से पहले ही यह फिल्म विवादों के घेरे में आ गई है.

    Amir Khan Remarks on Sitaare Zameen Par Remake
    Image Source: Social Media (Instagram)

    नई दिल्ली: आमिर खान की आगामी फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ 20 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म को लेकर दर्शकों और प्रशंसकों में खासा उत्साह है, लेकिन रिलीज़ से पहले ही यह फिल्म विवादों के घेरे में आ गई है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह फिल्म स्पेनिश मूवी ‘चैम्पियंस’ की सीन-बाय-सीन रीमेक है. यह आरोप तब सामने आया है जब आमिर की पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को भी हॉलीवुड क्लासिक ‘फॉरेस्ट गंप’ की रीमेक होने पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. इन चर्चाओं के बीच आमिर खान ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान इस विषय पर स्पष्ट और बेबाक प्रतिक्रिया दी है.

    आमिर खान बोले: "रीमेक बनाना क्रिएटिविटी की कमी नहीं"

    राज शमानी के पॉडकास्ट में आमिर ने कहा कि उन्हें रीमेक बनाने में कोई बुराई नजर नहीं आती. उनका मानना है कि किसी और की कहानी को अपने अंदाज में पेश करना भी एक रचनात्मक कार्य है. आमिर ने कहा कि लोग पूछते हैं कि फिर से रीमेक? पर मुझे रीमेक करने में कोई दिक्कत नहीं है. मैं उस कहानी को अपने नजरिए से कहता हूं. इससे मेरी क्रिएटिविटी कम नहीं होती, बल्कि मैं उस किरदार में अपनी आत्मा डालता हूं.

    शेक्सपियर का उदाहरण देकर दी सफाई

    आमिर ने शेक्सपियर के नाटकों का उदाहरण देते हुए समझाया कि हर कहानी को नया रूप देना एक पुरानी परंपरा रही है. उन्होंने कहा कि शेक्सपियर के नाटक भी बार-बार मंचित होते हैं. हर बार अलग निर्देशक, अलग कलाकार, और अलग दृष्टिकोण होता है. यही बात फिल्मों पर भी लागू होती है.

    'गजनी' का भी किया जिक्र

    आमिर ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘गजनी’ को याद करते हुए बताया कि वह फिल्म पहले से तमिल में बन चुकी थी. लेकिन उन्होंने उसे हिंदी दर्शकों के हिसाब से ढालकर पेश किया. गजनी मेरी नहीं थी, लेकिन मैंने उसमें अपनी मेहनत और नजरिया जोड़ा. मेरी ऑडियंस को ध्यान में रखकर उसे बनाया. वही मेरा योगदान है.

    क्या है ‘सितारे ज़मीन पर’ की कहानी?

    ‘सितारे ज़मीन पर’ उन बच्चों की कहानी है जो विशेष क्षमताओं के साथ जीवन जीते हैं. आमिर फिल्म में एक कोच की भूमिका निभा रहे हैं जो इन बच्चों को ट्रेनिंग और आत्मविश्वास देता है. फिल्म स्पेन की चर्चित फिल्म ‘चैम्पियंस’ (2018) से प्रेरित बताई जा रही है, जिसने स्पेनिश बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता हासिल की थी. इस फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा भी एक अहम किरदार में नजर आएंगी.

    यह भी पढ़ें: क्या खत्म होने जा रहा है 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2? जानिए क्या है कारण?