उत्तर प्रदेश में तपती गर्मी से परेशान लोगों को अब थोड़ी राहत मिलने के संकेत मिल रहे हैं. राज्य में मौसम ने अप्रत्याशित रूप से करवट ली है. एक ओर जहां रविवार को आगरा, मथुरा और नोएडा जैसे शहरों में बारिश और तेज़ आंधी ने दस्तक दी, वहीं दूसरी ओर सोमवार को भी कई जिलों में बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के ताज़ा पूर्वानुमान के मुताबिक, यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में मौसम सक्रिय बना रहेगा. अगले 3 से 4 दिनों तक कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज़ हवाओं के झोंके देखने को मिल सकते हैं. ये हवाएं 40–50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं, जिससे मौसम में ठंडक बनी रहेगी.
किन जिलों में बारिश का अलर्ट?
सोमवार को जिन जिलों में बारिश, आंधी और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है, उनमें शामिल हैं:
आगरा, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, नोएडा, शामली, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, संभल, इटावा, अमरोहा, पीलीभीत, लखीमपुर, कुशीनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, संतकबीरनगर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती और बहराइच. मौसम विभाग ने 20 से 22 मई तक भी कई इलाकों में मौसम बिगड़ने की आशंका जताई है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से खुले में न निकलने की सलाह दी गई है.
कहां कितना रहा तापमान?
लखनऊ
आगरा
कानपुर
मेरठ
वाराणसी
बांदा जिले में हालांकि गर्मी का प्रकोप बरकरार रहा, जहां अधिकतम तापमान 46.4°C रिकॉर्ड किया गया — जो पूरे राज्य में सबसे ज़्यादा था.
मौसम बदलाव के पीछे कारण क्या हैं?
बीएचयू के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह परिवर्तन पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से उठती नम हवाओं की वजह से हो रहा है. इससे प्रदेश में बादलों की आवाजाही बनी हुई है और तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.
लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया
जहां एक ओर कुछ इलाकों में सूरज की तेज़ किरणें लोगों को बेहाल कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर कई जिलों में बारिश और आंधी से लोगों ने राहत की सांस ली है. तापमान में 1 से 3 डिग्री की गिरावट देखी जा रही है, जिससे आने वाले कुछ दिन भीषण गर्मी से थोड़े हल्के हो सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Rashifal 19 May 2025 : आज मकर राशि में चंद्रमा का गोचर, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन