झारखंड: आसमान में गर्जन करती आवाज़ें, 100 फीट की ऊंचाई पर कलाबाज़ियां और रोमांच से भरी आंखें—ये नज़ारा शनिवार को रांची के नामकुम आर्मी ग्राउंड में देखने को मिला, जब भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम ने अपने हैरतअंगेज़ करतबों से हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस भव्य एयर शो में वायुसेना की ताकत, अनुशासन और समर्पण की झलक साफ़ दिखाई दी. शो का आयोजन युवाओं को भारतीय वायुसेना के प्रति प्रेरित करने और देशभक्ति की भावना को मज़बूती देने के लिए किया गया था.
100 फीट की ऊंचाई पर उड़ते जज़्बे
शो को दो चरणों में आयोजित किया गया. पहले चरण में छह विमानों की फ्लाइंग टीम ने तालमेल के साथ क्लोज फॉर्मेशन में उड़ान भरी. इसके बाद, दूसरे चरण में भारतीय वायुसेना के विमान ने सिर्फ 100 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भरते हुए हैरतअंगेज़ करतब दिखाए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “यह सिर्फ शो नहीं था, बल्कि भारतीय वायुसेना के जज़्बे, अनुशासन और समर्पण की सच्ची तस्वीर थी.”
आज आर्मी ग्राउंड खोजा टोली नामकुम में भारतीय वायु सेना (IAF) की पहला एयर शो (Air Show) में सूर्य किरण का टीम द्वारा शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया।@prdjharkhand @JharkhandCMO @HemantSorenJMM @Suryakiran_IAF @SethSanjayMP @mbhajantri pic.twitter.com/nUdph5Cdt4
— DC Ranchi (@DC_Ranchi) April 19, 2025
कौन-कौन रहा मौजूद?
कार्यक्रम में एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, और कई वरिष्ठ सैन्य व प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे. बारिश और ओलावृष्टि के चलते कुछ विमान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए थे, इसलिए कुल 9 में से 6 विमानों ने ही प्रदर्शन किया.
देश और विदेश में 500 से अधिक शो कर चुकी है टीम
आपको बता दें कि सूर्य किरण एरोबैटिक टीम (SKAT) की स्थापना 1996 में की गई थी और तब से अब तक यह टीम भारत समेत श्रीलंका, म्यांमार, चीन, सिंगापुर और UAE जैसे देशों में 500 से ज्यादा एयर शो कर चुकी है.
अब बारी है पटना की
अगर आप रांची का यह शो मिस कर गए हैं तो घबराइए नहीं, क्योंकि इस शानदार एयर शो का अगला आयोजन 22-23 अप्रैल को पटना में किया जाएगा. यह एक सुनहरा मौका है वायुसेना के पराक्रम को करीब से देखने का.