'मैं एक बार लापता होना चाहता हूं', अभिषेक बच्चन ने क्यों किया ऐसा पोस्ट; सामने आई असली वजह

    बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन, जो अपनी गंभीर एक्टिंग और शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं, हाल ही में अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. आमतौर पर ट्रोल्स को करारा जवाब देने वाले अभिषेक इस बार एक भावुक और रहस्यमयी पोस्ट के जरिए खुद ही सवालों के घेरे में आ गए.

    Abhishek Bachchan cryptic post want to lost know the reason
    Image Source: Social Media (Instagram)

    बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन, जो अपनी गंभीर एक्टिंग और शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं, हाल ही में अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. आमतौर पर ट्रोल्स को करारा जवाब देने वाले अभिषेक इस बार एक भावुक और रहस्यमयी पोस्ट के जरिए खुद ही सवालों के घेरे में आ गए. उनकी पोस्ट में "खुद को भीड़ में फिर से पाने" की बात कही गई, जिसे देख फैंस और फॉलोअर्स के मन में यह सवाल उठने लगा — क्या अभिषेक किसी निजी संकट से गुजर रहे हैं? या फिर इसके पीछे कुछ और है?

    क्या था वो पोस्ट जिसने सभी को हैरान किया?

    अभिषेक बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक इमोशनल कोट शेयर किया, जिसमें लिखा था. मैं एक बार लापता होना चाहता हूं, भीड़ में खुद को फिर से पाना चाहता हूं. जो कुछ भी था, सब दे दिया अपनों के लिए, अब जरा सा वक्त, अब अपने लिए चाहता हूं. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन दिया कभी कभी खुद से मिलने के लिए, आपको सबसे 'मिसिंग' होना पड़ता है. यह पोस्ट इतनी गहराई लिए हुए थी कि सोशल मीडिया पर हलचल मच गई. कई यूजर्स को लगा कि शायद अभिषेक किसी मानसिक या पारिवारिक तनाव से गुजर रहे हैं, वहीं कुछ को यह किसी फिल्म के प्रमोशन का हिस्सा लगा.

    फिल्म का नाम है ‘कालीधर लापता’.

    इस पोस्टर में अभिषेक एक बच्चे के साथ पेड़ की डाल पर बैठे नजर आ रहे हैं, जो फिल्म की थीम की ओर इशारा करता है — एक आम इंसान की असाधारण तलाश, खुद की ओर. उन्होंने कैप्शन में लिखा चर्चाओं पर अब फुल स्टॉप! कभी-कभी, खो जाना कोई चक्कर नहीं होता, बल्कि यहीं से असली कहानी शुरू होती है. सपनों, उतार-चढ़ावों और उन लोगों से भरा हुआ जो इसे सार्थक बनाते हैं." इस पोस्ट से साफ हो गया कि उनकी पिछली ‘मिसिंग’ वाली पोस्ट दरअसल फिल्म का एक इंट्रोडक्टरी प्रोमो था, जो स्क्रिप्ट के इमोशनल बैकग्राउंड से जुड़ा है.

    फिल्म ‘कालीधर लापता’ में क्या होगा खास?

    यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो अपने पारिवारिक और सामाजिक कर्तव्यों को निभाते-निभाते थक चुका है और खुद के लिए वक्त चाहता है. यह एक सोल-सर्चिंग जर्नी होगी जिसमें भावनाएं, संबंध, और आत्म-चिंतन की झलक देखने को मिलेगी. हाल ही में अभिषेक बच्चन 'हाउसफुल 5' में नजर आए हैं, जहां उन्होंने अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को फिर हँसाया. इससे पहले वे ‘बी हैप्पी’ और शूजित सरकार की ‘I Want to Talk’ जैसी ओटीटी फिल्मों में भी अपनी दमदार एक्टिंग दिखा चुके हैं.

    यह भी पढ़ें: 'द राजा साब' का DNA, Chandramukhi Bhool Bhulaiyaa South Horror Comedy जॉनर से बना लगता है ?