क्या कथावाचक बने अभिनव अरोड़ा? खूब वायरल हो रहा ये VIDEO

    अभिनव अरोड़ा इस वक्त फिर से सुर्खियों में हैं, और कारण है उनका वायरल वीडियो. एक वीडियो में वह एक लग्जरी कार से उतरते दिखाई दे रहे हैं, जहां उनका फूलों से स्वागत किया जा रहा है. वीडियो में लिखा है, "कथा स्थल पर आगमन". दूसरे वीडियो में, अभिनव अरोड़ा द्वारा शेयर किए गए पोस्टर में दिखाया गया है कि सड़क किनारे पोस्टर लगा है

    क्या कथावाचक बने अभिनव अरोड़ा? खूब वायरल हो रहा ये VIDEO
    Image Source: Social Media

    अभिनव अरोड़ा इस वक्त फिर से सुर्खियों में हैं, और कारण है उनका वायरल वीडियो. एक वीडियो में वह एक लग्जरी कार से उतरते दिखाई दे रहे हैं, जहां उनका फूलों से स्वागत किया जा रहा है. वीडियो में लिखा है, "कथा स्थल पर आगमन". दूसरे वीडियो में, अभिनव अरोड़ा द्वारा शेयर किए गए पोस्टर में दिखाया गया है कि सड़क किनारे पोस्टर लगा है, जिसमें उनके कथा के आयोजन की जानकारी दी गई है.

    6 अप्रैल को हुई थी कथा

    पोस्टर के अनुसार, यह कथा दिल्ली में 6 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर आयोजित की गई थी. कथा का विषय था, "राम जन्म भूमि की संगीतमय गाथा". अभिनव अरोड़ा ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट से इस कथा की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, और लिखा कि रामनवमी पर नई दिल्ली में राम जन्मभूमि कथा “मेरी अयोध्या मेरे राम” का आयोजन हुआ. इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा सुनने के लिए एकत्रित हुए थे.

    सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

    इन तस्वीरों और वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या अभिनव अरोड़ा अब भक्त से बाबा या कथावाचक बन गए हैं? एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “वह अपना नहीं, सनातन धर्म का मजाक बना रहा है. अगर फेमस होना कथा का पैमाना हुआ तो फिर कल को कोई पादरी भी कथा करने का ढोंग कर सकता है.”

    एक और यूजर ने सवाल उठाया, “अभिनव अरोड़ा अब कथा करने लगे? क्या इन्होंने रामचरितमानस पढ़ लिया है? क्या इनका संस्कृत विद्यालय से पठन-पाठन हुआ है?” वहीं, एक और यूजर ने कहा, “बच्चा था, रील बनाता था, भक्ति करता था, सब ठीक था, लेकिन कथावाचक? यह ठीक नहीं है.”

    कुछ लोग समर्थन में

    वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अभिनव अरोड़ा का समर्थन कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, "अगर वह बाबाओं और कथावाचकों से आशीर्वाद लेकर कथा कर रहे हैं तो इसमें गलत क्या है?" इस तरह, अभिनव अरोड़ा के कथा आयोजन को लेकर सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, और लोग इस पर अपनी राय बना रहे हैं.