Aaj Ka Rashifal 15 May 2025: भगवान विष्णु की बरसेगी कृपा, पढ़ें मीन से लेकर मेष तक का हाल

    Aaj Ka Rashifal 15 May 2025: ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार आज का दिन कुछ राशियों के लिए नई संभावनाएं लेकर आएगा, जबकि कुछ को सावधानी बरतने की जरूरत है.

    Aaj Ka Rashifal 15 May 2025 today zodiac sign aries leo cancer aquarius in hindi
    Image Source: Freepik

    Aaj Ka Rashifal 15 May 2025: ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार आज का दिन कुछ राशियों के लिए नई संभावनाएं लेकर आएगा, जबकि कुछ को सावधानी बरतने की जरूरत है. जानिए, क्या कहता है आज आपका भाग्य और किन उपायों से आप अपने दिन को और बेहतर बना सकते हैं.

    मेष राशि (Aries): आज सेहत को लेकर सतर्क रहें. खासकर त्वचा और नर्वस सिस्टम से जुड़ी तकलीफें परेशान कर सकती हैं. आर्थिक मोर्चे पर हानि की आशंका है, लेकिन प्रेम और संतान से जुड़ी स्थिति संतोषजनक रहेगी. व्यापार सामान्य रूप से ठीक चलेगा. उपाय: हरी वस्तु का दान करें.

    वृषभ राशि (Taurus): दोपहर तक के समय में जरूरी कार्य पूरे कर लें, क्योंकि शाम से समय मध्यम हो सकता है. निजी रिश्तों में हल्की दूरी महसूस हो सकती है, लेकिन व्यापारिक लाभ की संभावनाएं बनी रहेंगी. सरकारी सहायता का लाभ मिलने के योग हैं. उपाय: सूर्यदेव को जल अर्पित करें.

    मिथुन राशि (Gemini): जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा और विवाह संबंधी चर्चा सफल हो सकती है. सेहत में सुधार होगा. प्रेम और संतान से जुड़ी बातें भी सकारात्मक रहेंगी. व्यवसाय में उन्नति के संकेत हैं. उपाय: भगवान विष्णु को प्रणाम करें.

    कर्क राशि (Cancer): स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, खासतौर पर पुरानी बीमारियों पर नजर बनाए रखें. विरोधी पक्ष शांत होगा और रुके कामों में गति आएगी. प्रेम-संबंध और व्यापार संतुलित रहेंगे. उपाय: लाल वस्तु साथ रखें.

    सिंह राशि (Leo): भावनाओं पर नियंत्रण रखकर निर्णय लें. प्रेम-संबंधों में तकरार संभव है. बच्चों की सेहत को लेकर थोड़ी चिंता रहेगी, लेकिन व्यवसाय सामान्य रहेगा. उपाय: पीली वस्तु पास रखें.

    कन्या राशि (Virgo): आपकी मेहनत रंग लाएगी. हालांकि शाम के बाद घरेलू तनाव की स्थिति बन सकती है. प्रॉपर्टी और वाहन से जुड़े निर्णय सफल हो सकते हैं. स्वास्थ्य और व्यवसाय अच्छा रहेगा. उपाय: पीली वस्तु का दान करें.

    तुला राशि (Libra): आज आपके प्रयासों को सफलता मिलेगी. रोजगार के क्षेत्र में तरक्की संभव है. स्वास्थ्य में सुधार होगा और प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी. व्यापार लाभकारी रहेगा. उपाय: भगवान विष्णु को नमन करें.

    वृश्चिक राशि (Scorpio): धन आगमन की संभावना है. परिवार में किसी नए सदस्य का स्वागत हो सकता है. सेहत, प्रेम और व्यापार सभी क्षेत्रों में शुभ संकेत हैं. उपाय: पीली वस्तु पास रखें.

    धनु राशि (Sagittarius): दोपहर बाद समय अनुकूल हो जाएगा. भाग्य आपका साथ देगा और ऊर्जा का संचार होगा. स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार की स्थिति संतुलित रहेगी. उपाय: पीली वस्तु पास रखें.

    मकर राशि (Capricorn): दिन मिश्रित रहेगा. दोपहर तक आर्थिक लाभ संभव है, लेकिन इसके बाद खर्चे बढ़ सकते हैं. पारिवारिक और व्यापारिक स्थिति बेहतर रहेगी. उपाय: मां काली को प्रणाम करें.

    कुंभ राशि (Aquarius): आर्थिक रूप से दिन मजबूत रहेगा. कोई शुभ समाचार मिल सकता है. स्वास्थ्य, प्रेम और व्यवसाय की स्थिति उत्साहजनक रहेगी. उपाय: हरी वस्तु अपने पास रखें.

    मीन राशि (Pisces): व्यापार में स्थिरता और प्रगति होगी. कोर्ट-कचहरी से संबंधित मामलों में जीत के संकेत हैं. सेहत में सुधार होगा, प्रेम-संबंध और संतान से जुड़ी बातें भी सकारात्मक रहेंगी. उपाय: पीली वस्तु पास रखें.

    यह भी पढ़ें: ठाकुर जी को मिला शाही तोहफा, कनाडा के भक्त ने बांके बिहारी को भेंट किया डॉलरों से बना अनोखा हार, देखे वीडियो