8वें वेतन आयोग से पहले सरकार ने दी खुशखबरी, इन कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन बढ़ी, किसे होगा फायदा?

आठवें वेतन आयोग के गठन से पहले ही केंद्र सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों, नाबार्ड और रिजर्व बैंक से जुड़े कर्मचारियों व पेंशनभोगियों को बड़ी राहत दी है.

8th Pay Commission Government increased salary of employees
प्रतिकात्मक तस्वीर/ FreePik

8th Pay Commission: आठवें वेतन आयोग के गठन से पहले ही केंद्र सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों, नाबार्ड और रिजर्व बैंक से जुड़े कर्मचारियों व पेंशनभोगियों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने इन संस्थानों के कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. इस फैसले से हजारों परिवारों की आय पर सीधा असर पड़ेगा.

सरकारी निर्णय के अनुसार, इस वेतन और पेंशन संशोधन का लाभ कुल 46,322 कर्मचारियों, 23,570 पेंशनर्स और 23,260 फैमिली पेंशनर्स को मिलेगा.

सार्वजनिक बीमा कर्मचारियों को कितना फायदा?

सरकार के बयान के मुताबिक, सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियों (PSGICs) के कर्मचारियों के लिए वेतन संशोधन 1 अगस्त 2022 से प्रभावी माना जाएगा. इस संशोधन के तहत इन कंपनियों के वेतन बिल में कुल 12.41 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी.

कर्मचारियों के मूल वेतन और महंगाई भत्ते (DA) में 14 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. इस फैसले से PSGICs में कार्यरत करीब 43,247 कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलेगा.

NPS में सरकार का योगदान भी बढ़ा

सरकार ने 1 अप्रैल 2010 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में अपने योगदान को भी बढ़ा दिया है. पहले जहां सरकार 10 प्रतिशत योगदान देती थी, अब इसे बढ़ाकर 14 प्रतिशत कर दिया गया है. इससे भविष्य में कर्मचारियों की रिटायरमेंट सेविंग्स मजबूत होंगी.

फैमिली पेंशन में भी बड़ा बदलाव

इस फैसले के तहत पारिवारिक पेंशन को भी एक समान दर पर 30 प्रतिशत कर दिया गया है. यह संशोधन आधिकारिक गजट में अधिसूचना जारी होने की तारीख से लागू होगा.

इसका फायदा मौजूदा 15,582 फैमिली पेंशनर्स में से 14,615 लोगों को मिलेगा, जिससे लंबे समय से पेंशन में समानता की मांग पूरी होगी.

सरकार पर कितना पड़ेगा वित्तीय बोझ?

पूरे वेतन और पेंशन संशोधन से सरकारी खजाने पर लगभग 8,170.30 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ आएगा. इसमें अलग-अलग मदों का खर्च शामिल है.

वेतन संशोधन के बकाए के रूप में 5,822.68 करोड़ रुपये खर्च होंगे. NPS में बढ़े योगदान के कारण 250.15 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा, जबकि पारिवारिक पेंशन में बदलाव से 2,097.47 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा.

किन बीमा कंपनियों के कर्मचारी होंगे लाभान्वित?

इस फैसले का लाभ सार्वजनिक क्षेत्र की कई प्रमुख बीमा कंपनियों के कर्मचारियों को मिलेगा. इनमें नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और एग्रीकल्चरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड शामिल हैं.

नाबार्ड कर्मचारियों के वेतन में भी बढ़ोतरी

सरकार ने नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) के कर्मचारियों के लिए भी वेतन संशोधन को मंजूरी दी है. यह संशोधन 1 नवंबर 2022 से लागू होगा.

इसके तहत ग्रुप ‘ए’, ‘बी’ और ‘सी’ के सभी कर्मचारियों के वेतन और भत्तों में लगभग 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी. इससे नाबार्ड के करीब 3,800 मौजूदा और पूर्व कर्मचारियों को फायदा होगा.

नाबार्ड के रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन में राहत

नाबार्ड के उन रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए भी अच्छी खबर है, जिनकी नियुक्ति मूल रूप से नाबार्ड में हुई थी और जो 1 नवंबर 2017 से पहले सेवानिवृत्त हो चुके हैं. उनकी मूल पेंशन और फैमिली पेंशन को अब पूर्व-RBI नाबार्ड रिटायरी के बराबर कर दिया गया है.

वेतन संशोधन के कारण नाबार्ड पर सालाना लगभग 170 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वेतन बिल आएगा, जबकि बकाए के रूप में करीब 510 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा.

पेंशन संशोधन से कितना अतिरिक्त खर्च?

नाबार्ड में पेंशन संशोधन के चलते 269 पेंशनर्स और 457 फैमिली पेंशनर्स को एकमुश्त 50.82 करोड़ रुपये के बकाए का भुगतान किया जाएगा. इसके अलावा पेंशन भुगतान में हर महीने करीब 3.55 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा.

RBI पेंशनर्स को भी बड़ी राहत

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के रिटायर कर्मचारियों और उनके आश्रितों के लिए भी सरकार ने पेंशन और फैमिली पेंशन में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है.

इस संशोधन के तहत 1 नवंबर 2022 से मूल पेंशन और महंगाई राहत के आधार पर पेंशन और फैमिली पेंशन में 10 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी. इससे कुल मिलाकर सेवानिवृत्त कर्मचारियों की मूल पेंशन में प्रभावी रूप से 1.43 गुना की बढ़ोतरी होगी.

कितने लोगों को मिलेगा RBI फैसले का लाभ?

इस फैसले से RBI के कुल 30,769 लोग लाभान्वित होंगे. इनमें 22,580 पेंशनर्स और 8,189 फैमिली पेंशनर्स शामिल हैं.

RBI की पेंशन और फैमिली पेंशन में बढ़ोतरी से सरकारी खजाने पर करीब 2,696.82 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा. इसमें 2,485.02 करोड़ रुपये बकाए के रूप में एकमुश्त खर्च होंगे, जबकि पेंशन भुगतान पर हर साल 211.80 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा.

ये भी पढ़ें- कब आएगा भारत का अपना मोबाइल ब्रांड, इसमें क्या होगा खास? अश्विनी वैष्णव ने दावोस में दे दिया जवाब