नई दिल्ली: भारत ने अपने बहुप्रतीक्षित 5वीं पीढ़ी के फाइटर जेट एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) के निर्माण की दिशा में बड़ा कदम उठा लिया है. केंद्र सरकार ने इसके प्रोडक्शन मॉडल को हरी झंडी दे दी है. रक्षा मंत्रालय ने 27 मई को बताया कि इस प्रोजेक्ट में सरकारी के साथ-साथ निजी कंपनियों को भी शामिल किया जाएगा. एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) जल्द ही इसके लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EoI) जारी करेगी.