वडोडरा हिट एंड रन केस की गुत्थी परत दर परत सुलझती जा रही है. सोमवार को घटना का CCTV फुटेज सामने आया है. फुटेज में देखा गया कि आरोपी रक्षित के हाथों में एक बोटल थी. इतना ही नहीं वो अपने दोस्त से कार चलाने की जिद कर रहा था. जानकारी मिली की अपने दोस्त के घर तक रक्षित स्कूटी से पहुंचा था. जब जिद करके दोस्त ने कार दी तो ड्राइविंग सीट पर आया.