जंगल में रहने वाला बंदर अक्सर झुंड में रहता है, लेकिन कभी-कभी वह इंसानों की बस्ती में भी आ जाता है. जब ये बंदर झुंड में होते हैं, तो कोई भी शख्स उनसे भिड़ने की हिम्मत नहीं करता, लेकिन जब ये अकेले होते हैं, तो उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जाती है. हाल ही में जो मामला सामने आया है, वह बिल्कुल अलग है. इस बार एक बंदर खुद इलाज करवाने के लिए केमिस्ट के पास पहुंच गया. इसका एक वीडियो सामने आया है जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है.
बांग्लादेश का मामला
यह घटना बांग्लादेश के मेहरपुर की है, जहां एक बंदर अपना इलाज करवाने के लिए खुद ही एक केमिस्ट की दुकान पर पहुंच गया. दुकान में मौजूद शख्स को बंदर ने अपने जख्म के बारे में बताया और मदद मांगी. इस वीडियो में बंदर की करुणा और इंसानों से सहयोग की भावना साफ नजर आती है. वीडियो के अंत में एक व्यक्ति बंदर के घाव पर पट्टी बांधता हुआ दिखाई देता है.
यह भी पढ़े: फोन के बदले की बंदर ने की जबरदस्त डील, मैंगो ड्रिंक लेकर लौटाया महंगा फोन; वायरल VIDEO
वीडियो में बंदर का इलाज करवाते हुए
वीडियो में बंदर अपने हाथ पर लगे चोट के कारण बुरी तरह से जख्मी दिखाई देता है. वह धैर्यपूर्वक मेडिकल की दुकान पर आता है और वहां मौजूद लोगों से इलाज करवाता है. अंत में एक व्यक्ति बंदर के घाव पर पट्टी बांधते हुए नजर आता है.
इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो
यह दिलचस्प वीडियो इंस्टाग्राम पर pia.bengaltigress नामक अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "वाकई इस दुनिया में अभी भी इंसानियत जिंदा है." वहीं दूसरे ने कहा, "हम लोग अब विकास के अंतिम दौर तक पहुंच चुके हैं." एक अन्य यूजर ने लिखा, "वाकई ये बंदर तो बड़ा समझदार निकला भाई." इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.