पहलगाम में 26 निर्दोष भारतीयों के नरसंहार के बाद भारत ने अब हर स्तर पर आक्रामक मोड अपना लिया है. भारतीय सेना ने सोशल मीडिया पर एक दमदार संदेश जारी करते हुए कहा है — "कोई मिशन हमारे लिए दूर नहीं है. हम हर स्थिति से निपटने के लिए हरदम तैयार हैं."
सेना ने समुद्र में तैनात भारतीय नौसैनिक जहाजों की तस्वीरों के साथ 'मिशन रेडी' का ऐलान किया, जो पाकिस्तान समेत उन सभी ताकतों के लिए सख्त चेतावनी है जो भारत की अखंडता को चुनौती देने का दुस्साहस कर रही हैं.
'एकता में शक्ति है, भारत कभी पीछे नहीं हटेगा'
सेना के बयान में साफ कहा गया कि "हमारे मिशन में दृढ़ निष्ठा है, हमारी एकता हमारी ताकत है. भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना — तीनों अंग मिशन मोड में हैं और किसी भी समय, किसी भी मोर्चे पर कार्रवाई के लिए पूरी तरह से तैयार हैं." यह इशारा पाकिस्तान के हुक्मरानों के लिए भी था, जो बार-बार झूठ और फरेब की आड़ में आतंकवाद को पालने-पोसने में जुटे हैं.
Power in unity; Presence with Purpose
— IN (@IndiannavyMedia) April 26, 2025
#MissionReady#AnytimeAnywhereAnyhow pic.twitter.com/EOlQFyXFgJ
पाकिस्तान ने शुरू किया सफाई का सिलसिला
भारत के कड़े तेवर देख पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बौखलाए अंदाज में बयान दिया कि "भारत के आरोप बेबुनियाद हैं, हम निष्पक्ष जांच के लिए तैयार हैं." साथ ही शहबाज ने यह भी जोड़ा कि "शांति हमारी कमजोरी नहीं है."
पाकिस्तान ने एक और धमकी भरे अंदाज में कहा है कि अगर भारत ने सिंधु जल समझौते के तहत उनके हिस्से का पानी रोकने की कोशिश की, तो इसे 'युद्ध की कार्रवाई' माना जाएगा. लेकिन, सच्चाई ये है कि पाकिस्तान खुद अंदर से डर चुका है — उसे अच्छे से पता है कि भारत अब पहले वाला नहीं, बल्कि 2025 का 'नया भारत' है जो पहले सख्त कूटनीति और फिर आक्रामक एक्शन में भरोसा करता है.
भारत ने बढ़ा दिया दबाव
पहलगाम हमले के बाद भारत ने न सिर्फ सिंधु जल संधि को निलंबित करने के फैसले लिए, बल्कि अटारी बॉर्डर को भी बंद करने की प्रक्रिया तेज कर दी है. हर मंच पर पाकिस्तान की नापाक हरकतों को बेनकाब किया जा रहा है. अब पाकिस्तान चाहे जितनी भी सफाइयां दे, दुनिया जान चुकी है कि आतंक की जड़ें कहां से फूटती हैं. और भारत ने यह तय कर लिया है कि इस बार अधूरी लड़ाई नहीं छोड़ी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः 'जो छेड़ता है, भारत उसे छोड़ता नहीं', पाकिस्तान को सीएम योगी की चेतावनी; पढ़िए पूरा बयान