मेरठ हत्याकांडः सौरभ के शरीर के टुकड़ों को कब ठिकाने लगाना चाहती थी मुस्कान? पूरा प्लान था तैयार

उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. हाल ही में एक और हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है.

Meerut murder case When did Muskan want to dispose of Saurabh body parts
मेरठ हत्याकांडः

उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. हाल ही में एक और हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है. हत्याकांड के बाद मुस्कान और साहिल हिमाचल घूमने के लिए निकल गए थे. दोनों ने सौरभ की हत्या 3 मार्च को की थी, और हिमाचल यात्रा के दौरान पुलिस को उनके कुछ वीडियो मिले हैं, जिनमें वे दोनों बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं. इन वीडियो में न तो कोई डर था और न ही पछतावा नजर आ रहा था.

हिमाचल से लौटने के बाद शव को ठिकाने लगाने की कोशिश

वीडियो में मुस्कान और साहिल की खुशी को देखकर ऐसा लगता है कि उन्हें अपने अपराध का कोई पछतावा नहीं था. 17 मार्च को दोनों हिमाचल से मेरठ लौटे और सौरभ के शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाने लगे. 18 मार्च को मुस्कान ने घर के बाहर कुछ मजदूरों को बुलाया था ताकि वे शव के टुकड़ों से भरे ड्रम को बाहर फेंक सकें, लेकिन बदबू के कारण मजदूर ड्रम को उठाने में असफल रहे और वहां से चले गए.

मुस्कान की घबराहट और खुलासा

मुस्कान के पड़ोसियों के अनुसार, जब मुस्कान हिमाचल से लौटकर आई, तो वह बहुत परेशान और गुमसुम नजर आ रही थी. शव को ठिकाने न लगा पाने के कारण वह बहुत घबराई हुई थी. इस दौरान, उसने अपनी मां के घर जाकर पूरी घटना बताई और कहा कि उसके बहन और बहनोई ने सौरभ की हत्या कर दी. हालांकि, बाद में मुस्कान ने अपनी मां-बाप से सच्चाई उगल दी और बताया कि उसने और साहिल ने मिलकर सौरभ की हत्या की थी.

पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी

मुस्कान के माता-पिता उसे लेकर थाने गए, जहां पुलिस ने उसकी निशानदेही पर साहिल को गिरफ्तार कर लिया. बाद में पुलिस को शव के बारे में भी जानकारी मिली. अब मुस्कान और साहिल दोनों ने सरकारी वकील की मांग की है. उनका परिवार उनके पक्ष में नहीं है, इसलिए वे सरकारी वकील के माध्यम से बेल की अर्जी देंगे. जेल से दोनों के खिलाफ आगे की प्रक्रिया अब शुरू की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः कंगाल पाकिस्तान में मंत्रियों की बल्ले-बल्ले, हर व्यक्ति पर 300000 का कर्ज; शहबाज ने नेताओं के बढ़ाए वेतन