मेरठ के बहुचर्चित सौरभ हत्याकांड में एक नया और चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है. सौरभ राजपूत की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला पहले से ही हिरासत में हैं, लेकिन अब सौरभ की बहन (ननद) ने मुस्कान के बारे में सनसनीखेज दावा किया है. ननद के अनुसार, मुस्कान का साहिल के अलावा कई अन्य लड़कों से भी संबंध था और वह उन्हें घर पर बुलाती थी. यह खुलासा इस जघन्य अपराध की परतों को और उलझा रहा है.
'कई अन्य पुरुषों से भी संपर्क'
सौरभ की बहन ने दावा किया कि मुस्कान अपने वैवाहिक जीवन के दौरान न केवल साहिल के साथ रिश्ते में थी, बल्कि कई अन्य पुरुषों से भी संपर्क रखती थी. उसने आरोप लगाया कि मुस्कान नियमित रूप से इन लोगों को घर पर आमंत्रित करती थी, जब सौरभ लंदन में अपनी नौकरी के सिलसिले में बाहर होता था. ननद का कहना है कि यह व्यवहार लंबे समय से चल रहा था और सौरभ को इसकी भनक तक नहीं थी. इस खुलासे ने हत्या के पीछे के मकसद पर नए सवाल खड़े कर दिए हैं.
सौरभ राजपूत, जो एक पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी थे, 24 फरवरी 2025 को लंदन से मेरठ अपनी पत्नी मुस्कान के जन्मदिन पर लौटे थे. लेकिन 4 मार्च को मुस्कान और साहिल ने उनकी हत्या कर दी. दोनों ने सौरभ को नशीली दवा दी, फिर चाकू से कई वार कर उनकी हत्या की. इसके बाद शव को टुकड़ों में काटकर एक ड्रम में सीमेंट के साथ बंद कर दिया गया. हत्या के बाद दोनों हिमाचल प्रदेश की सैर पर निकल गए और सौरभ के फोन से परिवार को भ्रामक संदेश भेजते रहे. 18 मार्च को पुलिस को सूचना मिलने पर दोनों को गिरफ्तार किया गया.
मुस्कान के माता-पिता ने अपनी बेटी से किया किनारा
पुलिस ने बताया कि मुस्कान ने साहिल को अपने मृत सास (साहिल की मां) के नाम से फर्जी स्नैपचैट आईडी बनाकर यह विश्वास दिलाया था कि उसकी मां सौरभ की हत्या चाहती है. साहिल, जो अंधविश्वासी था, इस जाल में फंस गया. लेकिन अब ननद के इस नए खुलासे ने मुस्कान के चरित्र और हत्या के पीछे की मंशा पर सवाल उठाए हैं. पुलिस इस दावे की जांच में जुट गई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या मुस्कान के अन्य संबंधों का इस हत्याकांड से कोई कनेक्शन है.
सौरभ की मां रेणु देवी ने पहले ही मुस्कान के माता-पिता पर हत्या की जानकारी होने का आरोप लगाया था. अब ननद के इस बयान ने परिवार के दुख और गुस्से को और बढ़ा दिया है. मुस्कान के माता-पिता ने अपनी बेटी से किनारा करते हुए उसके लिए सख्त सजा की मांग की है. वहीं, इस मामले ने समाज में व्यापक बहस छेड़ दी है कि आखिर इस क्रूर हत्याकांड के पीछे कितने राज छिपे हैं.
ये भी पढ़ेंः "किसी को भी कानून, संविधान और नियमों से परे नहीं जाना चाहिए", कुणाल कामरा विवाद पर बोले अजित पवार