सौरभ राजपूत की हत्या में शामिल उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी को लेकर कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है. मुस्कान ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर सौरभ की हत्या कर दी. सौरभ के दोस्त अक्षय अग्रवाल ने सौरभ और मुस्कान के रिश्ते को लेकर कई अहम बातें साझा की हैं.
सौरभ और मुस्कान की दोस्ती ज्यादा पुरानी नहीं
अक्षय के अनुसार, सौरभ और मुस्कान की दोस्ती ज्यादा पुरानी नहीं थी. दोनों की पहली मुलाकात 2016 में हुई थी, जब सौरभ और मुस्कान की शादी से केवल एक साल पहले ही उनका अफेयर शुरू हुआ. इसके बाद सौरभ ने मुस्कान से शादी कर ली. अक्षय ने बताया कि मुस्कान बहुत खूबसूरत थी, और सौरभ उसे पसंद करता था. हालांकि, अक्षय का मानना है कि मुस्कान का ध्यान शुरू से ही सौरभ के पैसे पर था. सौरभ को महंगी बाइक्स, पैसा खर्च करने और मौज-मस्ती का शौक था, जिसे मुस्कान ने समझदारी से अपनाया.
अक्षय ने यह भी बताया कि सौरभ अपनी बेटी से बहुत प्यार करता था. वह पिता बनने का अनुभव काफी पसंद करता था, लेकिन पारिवारिक विवादों के चलते उसे घर से निकाल दिया गया था, जिससे उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई थी. अक्षय ने कहा कि सौरभ अक्सर बताता था कि उसकी बेटी की तबियत खराब है और उसे दवाई लानी है, जिसके लिए कई बार दोस्तों ने उसकी मदद भी की थी.
महंगे कपड़े, मेकअप और महंगे फोन रखने का शौक
मुस्कान के रवैये को लेकर अक्षय ने कहा कि मुस्कान को कभी अपनी बेटी के प्रति कोई लगाव नहीं था. वह अपनी मस्ती में रहती थी और महंगे कपड़े, मेकअप और महंगे फोन रखने का शौक था. अक्षय के अनुसार, शादी के बाद उसे ये सभी चीजें मिलीं, क्योंकि मुस्कान एक गरीब परिवार से थी और शादी से पहले ये सब नहीं खरीद सकती थी.
सौरभ और उसके परिवार के बीच तनाव के बारे में भी अक्षय ने खुलासा किया. उन्होंने बताया कि लव मैरिज के बाद मुस्कान सौरभ के परिवार से तालमेल नहीं बिठा पाई. वह अक्सर सौरभ की मां से लड़ाई करती रहती थी और बिना किसी वजह के सौरभ के बड़े भाई बबलू से भी झगड़ा करती थी. बबलू शांत स्वभाव का था, लेकिन मुस्कान उससे भी झगड़ा करती थी. अक्षय ने कहा कि उनका घर सौरभ के घर के सामने था और कई लोग इस स्थिति के गवाह थे. मुस्कान को सौरभ कभी नहीं मारता था, लेकिन वह झगड़े के दौरान जोर-जोर से चिल्लाती थी और यह माहौल बनाती थी कि सौरभ और उसका परिवार उसे मारपीट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः पटना में अंधाधुंध फायरिंग, अस्पताल में घुसकर डायरेक्टर पर चलाईं ताबड़तोड़ गोलियां