Myanmar Earthquake: म्यांमार में भीषण भूकंप, 7.2 रही तीव्रता; बैंकॉक में भी 7.7 तीव्रता से हिली धरती

म्यांमार में भीषण भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि यहां भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई है.

Massive earthquake in Myanmar 7 magnitude in Bangkok too
प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: X

भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, म्यांमार में रिक्टर स्केल पर 7.2 की तीव्रता वाला भूकंप आया है. इस भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इसके प्रभाव दिल्ली-एनसीआर तक महसूस किए गए. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) ने बताया कि म्यांमार में 6.9 की तीव्रता का भूकंप आया है. भूकंप के बाद थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में सैकड़ों लोग इमारतों से बाहर निकल आए. 

भूकंप का केंद्र म्यांमार के मंडाले शहर के पास

म्यांमार से भूकंप के कारण होने वाले नुकसान या किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है. GFZ के अनुसार, भूकंप का केंद्र म्यांमार के मंडाले शहर के पास था, और इसकी गहराई 10 किलोमीटर (6.21 मील) थी. 

बैंकॉक में भी भूकंप के तेज झटके

बैंकॉक में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जहां घनी आबादी वाले इलाके में लोग जल्दी से इमारतों से बाहर निकलते हुए नजर आए. कई ऊंची इमारतों के अपार्टमेंट और होटलों के लोग भी बाहर आ गए. रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप इतना तेज था कि ऊंची इमारतों के पूल से पानी बहने लगा, और कई इमारतों को खाली भी कराया गया. 

म्यांमार के भूकंप का केंद्र मध्य म्यांमार में था, जो मोनीवा शहर से लगभग 50 किलोमीटर पूर्व में स्थित है. म्यांमार पहले ही गृहयुद्ध से जूझ रहा है, और अगर भूकंप से ज्यादा नुकसान हुआ, तो हालात और भी मुश्किल हो सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी बनवाएंगे यूक्रेन में नई सरकार? पुतिन ने भारत पर जताया भरोसा, समझ लीजिए इस बयान के मायने