महाराष्ट्र के परांडा रेलवे स्टेशन के पास एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें पुष्पक एक्सप्रेस के यात्री ट्रेन से कूद गए। बताया जा रहा है कि ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैली थी। इस दौरान, कई यात्री कर्नाटका एक्सप्रेस की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई।
कैसे हुए हादसा?
यह हादसा तब हुआ जब पुष्पक एक्सप्रेस में चेन पुलिंग के कारण ट्रेन अचानक रुक गई, जिसके बाद यात्री घबराकर बाहर कूदने लगे। इसी दौरान, कर्नाटक एक्सप्रेस उसी ट्रैक पर आई और यात्रियों को टक्कर मार दी।
Maharashtra | Passengers of Pushpak Express were hit by Karnataka Express train in Jalgaon District. The passengers were outside their coaches suspecting some fire in the train. Railway officials and other staff have reached the spot. More details awaited. pic.twitter.com/SOUfu9lO7y
— ANI (@ANI) January 22, 2025
इस हादसे में कुछ लोगों की मौत होने की आशंका है, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं। रेलवे अधिकारी और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गई हैं और घायल लोगों की मदद की जा रही है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन में आग की अफवाह और यात्रियों में भ्रम के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई।
#WATCH | Pushpak Express accident | Mumbai: CPRO Central Railway, Swapnil Nila says, "Near Pachora in Jalgaon Pushpak Express which was coming from Lucknow towards Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus, an incident of alarm chain pulling occurred. After this incident, a few… pic.twitter.com/M1aafb3DQ3
— ANI (@ANI) January 22, 2025
सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ ने क्या कहा?
सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल नीला ने बताया, "जलगांव में पचोरा के पास पुष्पक एक्सप्रेस जो लखनऊ से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की ओर आ रही थी, उसमें अलार्म चेन खींचने की घटना हुई। इस घटना के बाद, कुछ यात्री ट्रेन से उतर गए। उसी समय कर्नाटक एक्सप्रेस वहां से गुजर रही थी और विपरीत दिशा में जा रही थी, हमें पता चला है कि कुछ यात्री उस ट्रेन की चपेट में आ गए हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, 7-8 यात्रियों को चोटें आई हैं। हमने उनकी देखभाल के लिए स्थानीय प्रशासन की मदद ली है। हमने आस-पास के अस्पतालों से भी मदद मांगी है। रेलवे की दुर्घटना राहत चिकित्सा वैन भी भुसावल से रवाना हो गई है और यह जल्द ही घटनास्थल पर पहुंच जाएगी। कर्नाटक एक्सप्रेस ने अपनी आगे की यात्रा फिर से शुरू कर दी है और पुष्पक एक्सप्रेस घायल यात्रियों को मदद मुहैया कराए जाने के बाद अपनी यात्रा फिर से शुरू करेगी।"