लाफ्टर शेफ सीजन 2 के नए एपिसोड में भावुक हुईं भारती सिंह, जानें क्या है कारण?

लाफ्टर शेफ सीजन 2 के नए एपिसोड का प्रोमो सामने आ चुका है, इस बार के एपिसोड में पुराने कंटेस्टेंट की वापसी हुई है. जी हां सीजन 1 के बाद से करण कुंद्रा शो में नजर नहीं आए थे. लेकिन इस नए एपिसोड में उनकी एंट्री हुई. करण की एंट्री से भारती सिंह काफी भावुक हो गईं.

लाफ्टर शेफ सीजन 2 के नए एपिसोड में भावुक हुईं भारती सिंह, जानें क्या है कारण?
Image Source: Instagram

टीवी शो लॉफ्टर शेफ  का सीजन 2 अपने पहले सीजन की तरह काफी हिट है. इस सीजन को भी लोग  खूब प्यार दे रहे हैं. वहीं शो के फैंस के लिए खुशखबर सामने आई है. दरअसल पिछले सीजन के बाद शो का साथ कुछ एक्टर्स ने छोड़ दिया था. लेकिन अब पिछले सीजन का ही एक एक्टर ने वापसी की है. हम बात कर रहे हैं. करण कुंद्रा की. जी हां करण की एंट्री ने फैंस को खुश कर दिया है. 

किसकी जगह आए करण? 

अब क्योंकि एक बार फिर से करण ने शो में वापसी की है तो इस सीजन से क्या किसी को बाहर किया गया है? ये सवाल सभी को दीमाग में आ रहा होगा. अगर आप भी ऐसा कुछ सोच रहे हैं, तो आप गलत है. लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि शो से कोई किरदार बाहर गया है. दरअसल इस समय रमजान का महीना चल रहा है. ऐसे में अब्दू रोजिक ने शो से कुछ समय के लिए छुट्टी ली है. 

क्या अब अब्दू नहीं आएंगे वापस

जैसा की बताया कि करण अब्दू की जगह पर वापस आए हैं, तो यह सवाल आना भी लाजमी है कि क्या अब अब्दू वापस नहीं आएंगे? तो ऐसा नहीं है. धार्मिक अनुष्ठान के लिए कुछ समय के लिए अब्दू छुट्टी पर हैं. तब तक उनकी जगह पर करण रहने वाले हैं. वहीं करण की एंट्री ने शो के फैंस को खुश किया है.  उनकी एंट्री नए प्रोमो में दिखाई गई है. 

यह भी पढ़े: भाईजान को ये क्या हुआ? सलमान खान के नए लुक को देख फैंस को हुई चिंता; तस्वीरें वायरल
भावुक हुईं भारती सिंह 

करण की एंट्री से शो की होस्ट भारती सिंह लिंबाचिया काफी भावुक हो जाती हैं, हालांकि करण का स्वागत भी वो खुद ही करते हुए कहती हैं कि देखो वो आ गया. जब बाकी कंटेस्टेंट पूछते हैं कि कौन तो भारती कहती है कि भोला वापस आ गया. यह सुनकर कृष्णा अभिषेक की वाइफ कश्मीरा शाह, अंकिता, सुदेश की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है. शो के अंदर एंट्री करते ही करण कुंद्रा, कृष्णा अभिषेक की बाहों में कूद पड़े और उन्होंने भी खुशी-खुशी उन्हें गोद में उठा लिया. यह सब देख भारती भावुक हो जाती है और अपने आंसू पोंछने लगती है जबकि करण को हिंदी में कहते हुए सुना जाता है कि, 'लाफ्टर शेफ्स, मैंने बहुत मिस किया है.' इसके तुरंत बाद, करण जो पहले सीजन में खाना बनाते समय अक्सर गाजर खाते हुए देखे गए थे. उन्होंने सीजन 2 के सेट पर एंट्री करते ही गाजर का एक टुकड़ा और खा गए. पहले सीजन में, करण की जोड़ी एक्टर अर्जुन बिजलानी के साथ थी.